डीएनए हिंदीः झारखंड (Jharkhand) के देवघर (Deoghar) में हुए रोपवे हादसे (Ropeway Accident) में अब तक 32 लोगों को बचा लिया गया है. इस हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है. रोपवे के अंदर 15 लोग अभी भी फंसे हुए हैं. रात होने के कारण भारतीय वायु सेना को अपना रेस्क्यू ऑपरेशन बंद करना पड़ा. सुबह होते ही एक बार फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. ट्रॉली में फंसे लोगों को निकालने के लिए वायुसेना के दो एमआई-17 हेलीकॉप्टर लगाए गए हैं.
देर शाम रोका गया था रेस्क्यू ऑपरेशन
देर शाम इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक हादसा भी हो गया जिसके बाद इसे बंद करना पड़ा. दरअसल एक शख्स को ट्रॉली से निकालकर हेलीकॉप्टर के अंदर लिया जा रहा था. इसी दौरान उसका हाथ छूट गया और वह खाई में गिर गया. इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. अंधेरा होने के कारण सोमवार शाम रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया. बताया जा रहा है कि 15 लोग अभी भी ट्रॉली में फंसे हुए हैं. जिन लोगों को निकाला गया है उनका सदर अस्पताल में इलाज जारी है.
यह भी पढ़ें- IMD Alert: गर्मी ने निकाला दम! दिल्ली, हरियाणा समेत कई राज्यों में तापमान ने किया बुरा हाल
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का ट्वीट- मामले की होगी जांच
घटना के बाद झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी ट्वीट कर दुख जताया है. हेमंत सोरेन ने पूरे मामले की जांच कराने की बात कही है. उन्होंने ट्विटर पर कहा, त्रिकुट पहाड़ पर हुई घटना और इसमें हुई मौतों पर मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाएगी.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.