औरंगजेब का जिक्र कर ओवैसी से ये क्या बोल गए Devendra Fadnavis, ठाकरे पर भी साधा निशाना

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 16, 2022, 04:23 PM IST

Devendra Fadnavis

मुंबई में पार्टी की सभा में देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने AIMIM चीफ पर भी निशाना साधा.

डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र में भाजपा और महा विकास अघाड़ी सरकार के बीच जुबानी जंग लगातार जारी है. सोमवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने राज्य सरकार की तुलना बाबरी जैसे ढांचे से करते हुए कहा कि वो जबतक इसे गिरा नहीं लेते तब तक आराम से नहीं बैठेंगे. देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "मैं तबतक चैन से नहीं बैठूंगा जब तक कि मैं तुम्हारी सत्ता के बाबरी जैसे ढांचे को गिरा न दूं."

मुंबई में पार्टी द्वारा आयोजित की गई महासंकल्प सभा में उन्हों भाजपा के नेताओं के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया. इस दौरान उन्होंने कहा, "हमने अभी-अभी हनुमान चालीसा का जाप किया. क्या बालासाहेब ठाकरे ने कभी सोचा होगा कि उनके बेटे के शासनकाल में हनुमान चालीसा पढ़ना देशद्रोह होगा और औरंगजेब की कब्र पर जाना राजकीय शिष्टाचार होगा?"

पढ़ें- Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने के दावे पर वाराणसी कोर्ट ने दिया आदेश- 'उसे फौरन सील किया जाए'

उद्धव ठाकरे की रैली को लाफ्टर शो बताते हुए उन्होंने कहा, "उन्होंने (शिवसेना) कल एक रैली की थी जिसे उन्होंने एक मास्टर सभा कहा था लेकिन जब हम उन्हें सुन रहे थे, तो यह एक लाफ्टर शो जैसी लग रही थी... कल कौरव सभा थी और आज पांडव सभा है."

पढ़ें- Gyanvapi Masjid Survey: टीम से एक सदस्य को हटाया गया, जानकारी लीक करने का लगा आरोप

इस दौरान उन्होंने AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, "असदुद्दीन ओवैसी जाते हैं और औरंगजेब को उनकी कब्र पर श्रद्धांजलि देते हैं और आप इसे देखते रहें, आपको इससे शर्म आनी चाहिए. सुन ओवैसी, औरंगजेब की पहचान पर कुत्ता भी नहीं पेशाब करेगा. हिन्दुस्तान में भगवा राज करेगा."

पढ़ें- Gyanvapi Masjid Survey: दीवारों पर पुताई, तालाब के पानी को लेकर विवाद, दूसरे दिन क्या-क्या हुआ?

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में इन दिनों हनुमान चालीसा और अजान को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. हाल ही में हनुमान चालीसा को लेकर मुंबई पुलिस द्वारा नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को गिरफ्तार कर उनपर देशद्रोह का मामला दर्ज किया था. इन दोनों नेताओं ने मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था.

पढ़ें- Gyanvapi Masjid Survey: पश्चिमी दीवार से जुड़ा ताला भी खुला, सर्वे में क्या-क्या मिला?

महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद की शुरुआत MNS प्रमुख राज ठाकरे के अलटीमेटम पर हुई थी. उन्होंने अप्रैल 12 को मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारने का अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि अगर 3 मई तक ऐस नहीं हुआ था तो उनके कार्यकर्ता लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाएंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.