डीएनए हिंदी: बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बाद अब भागवत कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर महाराज (Devkinandan Thakur) एक बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. देवकीनंदन महाराज का परिवार नियोजन कथा का समावेश होना चर्चा का विषय बन गया है. उन्होंने कहा कि हर हिंदू सनातनी (Hindu sanatani) को पांच से छह बच्चे पैदा करने चाहिए.
दरअसल, देवकीनंदन ठाकुर महाराज छिन्दवाड़ा के दशहरा ग्राउंड में शिव महापुराण की कथा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने जनसंख्या को लेकर बयान दिया कि जब अन्य धर्म के लोग चार बीबी और 40 बच्चे पैदा कर सकते हैं तो सनातनी अपनी गोद में कम से कम 5 से 6 बच्चे बच्चे जरूर खिलाएं. उन्होंने कहा कि जब तक जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं आ जाता, तब तक हर सनातनी को ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए. इसके लिए हर सनातनी समय से शादी करें और पांच-छह बच्चे पैदा करें.
ये भी पढ़ें- हाथ में गन, मुंह में सिगरेट और दलित परिवार के सिर पर तान दी पिस्टल, शादी के मंडप में बाबा बागेश्वर के भाई का उत्पात
सनातनियों के पास सुनहरा मौका
देवकीनंदन ने कहा कि जब तक भारत में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू नहीं होता तब तक सनातनियों के पास एक सुनहरा मौका है. लेकिन कानून लागू होने के बाद उसके हिसाब से परिवार का नियोजन करें. देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि हम हिंदू राष्ट्र की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को खुले सांड की तरह छोड़ दिया गया और हमें बस दो बच्चों तक सीमित कर दिया गया. उन्होंने कहा कि देश में तभी तक सेकुलरवाद है जब तक सनातनी बहुसंख्यक है. जिस दिन हम अल्पसंख्यक हो गए उस दिन हमारे हालत बदल जाएंगे.
ये भी पढ़ें- पंचकूला में पुरानी पेंशन स्कीम पर बवाल, प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, क्यों बरपा है हंगामा?
मंदिर और मस्जिद पर भी दिया था बयान
बता दें कि भागवत कथावाचक एवं वृंदावन में ठाकुर प्रियाकांत जू मंदिर के संस्थापक देवकीनंदन ठाकुर अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. कुछ समय पहले उन्होंने मंदिर और मस्जिद को लेकर भी बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि जब मंदिर सरकार के अधीन हो सकता है तो मस्जिद क्यों नहीं? इसके अलावा उन्होंने वेब सीरीज पर रोक लगाने की भी मांग की थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.