डीएनए हिंदी: नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने स्पाइस जेट (SpiceJet) के 90 पायलटों को बोइंग 737 मैक्स उड़ाने से रोक दिया है. DGCA ने कहा है कि पायलटों को और ट्रेनिंग की जरूरत है. महानिदेशालय ने साफ कह दिया है कि इस विमान को उड़ाने से पहले पायलट दोबारा ट्रेनिंग करें.
डीजीसीए ने कहा है कि सभी पायलट बोइंग 737 मैक्स उड़ाने के लिए ट्रेन्ड नहीं है. DGCA के डायरेक्टर जनरल अरुण कुमार ने कहा है कि उन्हें दोबारा ट्रेनिंग करनी होगी.
मुंबई से Alliance Air का प्लेन बिना कवर के पहुंचा भुज, DGCA ने शुरू की जांच
स्पाइस जेट के प्रवक्ता ने कहा है कि मैक्स एयक्राफ्ट (MAX aircraft) के विमानों पर इसका असर नहीं पड़ेगा. स्पाइस जेट के पास 11 मैक्स एयरक्राफ्ट हैं. इन्हें चलाने के लिए 144 पायलटों की जरूरत है. मैक्स के लिए 650 लोग ट्रेन्ड किए जा चुके हैं. 560 पायलट अब भी फ्लाइट उड़ाने में सक्षम हैं.
क्यों हुआ है एक्शन?
नागर विमानन महानिदेशालय ने सिम्युलेटर ट्रेनिंग में खामियों का पता लगाने के बाद यह कदम उठाया है. अब इन पायलटों को डीजीसीए की संतुष्टि के लिए दोबारा कड़ी ट्रेनिंग करनी होगी. डीजीसीए के आदेश के बाद पायलटों की दोबारा ट्रेनिंग करनी होगी.
और भी पढ़ें-
China में बोइंग-737 के साथ हुए हादसे के बाद DGCA ने अतिरिक्त निगरानी के लिए उठाया बड़ा कदम
एक दिन में ही क्रैश हुए 2 ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट, एक्शन में DGCA