फ्लाइट में दिव्यांग बच्चे को न बैठने देने पर DGCA की जांच पूरी, कहा- IndiGo का व्यवहार ठीक नहीं

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 16, 2022, 07:04 PM IST

इंडिगो 

DGCA की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने इस घटना की जांच में पाया कि इंडियो ने यात्रियों के साथ सही व्यवहार नहीं किया.

डीएनए हिंदी: इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में एक दिव्यांग बच्चे को बैठने से रोकने के मामले में नागर विमानन महानिदेशलय ( DGCA) ने जांच पूरी कर ली. डीजीसीए ने सोमवार को IndiGo एयरलाइन को कारण बताओ नोटिस भेजा है और 10 दिन में जवाब मांगा है. DGCA की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने इस घटना की जांच में पाया कि इंडियो ने यात्रियों  के साथ सही व्यवहार नहीं किया.

DGCA जांच समिति ने कहा कि इंडिगो के कर्मचारियों ने यात्रियों को सही तरीके से हैंडल नहीं किया. एयर लाइन ने नियमों का भी पालन नहीं किया है. बता दें कि ये घटना 7 मई को रांची एयरपोर्ट पर हुई थी.  इंडिगो एयरलाइंस (IndiGo Airlines) ने अपने परिवार के साथ जा रहे दिव्यांग बच्चे को फ्लाइट में बैठने से रोक दिया था. इसके बाद एयरपोर्ट पर यात्रियों ने काफी हंगामा किया था.

ये भी पढ़ें- इंडिगो ने दिव्यांग बच्चे को फ्लाइट में बैठने से रोका, वीडियो वायरल होने पर DGCA ने शुरू की जांच

इस मामले में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कहा था कि वो ख़ुद इस मामले की जांच करेंगे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सिंधिया का कहना है कि ऐसे व्यवहार को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें- बुद्ध पूर्णिमा पर लुंबिनी में बोले PM मोदी- सभी के हित में भारत-नेपाल की दोस्ती

क्या था पूरा मामला?
बता दें कि इस मामले में एयरलाइन की तरफ से भी बयान आया था. एयरलाइन ने कहा, 'यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया. 7 मई को एक दिव्यांग बच्चा अपने परिवार के साथ उड़ान में नहीं जा सका, क्योंकि वह घबराया हुआ था. ग्राउंड स्टाफ ने अंतिम समय तक उसके शांत होने का इंतजार किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.