DK Shivkumar Birthday: आज है कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के हीरो का बर्थडे, क्या पार्टी देगी CM पद का सबसे बड़ा गिफ्ट?

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 15, 2023, 09:01 AM IST

DK Shivkumar Birthday

Happy Birthday DK Shivkumar: कर्नाटक में बीजेपी के धुआंधार कैंपेन के बीच कांग्रेस की धमाकेदार जीत के हीरो प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार माने जा रहे हैं, वह अब सीएम उम्मीदवारी को लेकर भी काफी आगे चल रहे हैं,

डीएनए हिंदी: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की बड़ी जीत के हीरो माने जा रहे प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार आज अपना 61वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके लिए आज यह जन्मदिन सियासी लिहाज से भी काफी बड़ा साबित हो सकता है क्योंकि विधानसभा चुनाव में जीत के हीरो साबित होने के चलते वह कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. कांग्रेस पार्टी फिलहाल दो नामों पर अटकी है, एक पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और दूसरा नाम आज के बर्थडे बॉय डीके शिवकुमार हैं. 

बता दें कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार सीएम पद की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. आज उनका जन्मदिन है और वह आज 61 साल के हो गए हैं. डीके का जन्म 15 मई 1962 को हुआ था. वे कर्नाटक की कनकपुरा सीट से लगातार 8वीं बार विधायक बने हैं और कांग्रेस में सबसे कम समय में फायरब्रांड नेता के तौर पर पहचान बनाई है.

कर्नाटक में किसके सिर सजेगा जीत का सेहरा, डीके शिवकुमार या सिद्धारमैया? जानें कौन है CM पद की रेस में सबसे आगे

कांग्रेस के संकटमोचक

डीके को कर्नाटक में संकटमोचक के तौर पर जाना जाता है. विधानसभा चुनाव में वो कांग्रेस के सबसे अमीर उम्मीदवार डीके शिवकुमार ही थे. माना जा रहा है कि पार्टी बर्थडे पर डीके को सीएम के तौर पर रिटर्न गिफ्ट दे सकती है. डीके शिवकुमार को विधानसभा चुनाव से पहले कर्नाटक में कांग्रेस को खड़ा करने और फिर पार्टी को जिताने में उनकी अहम भूमिका है. बता दें कि 2018 के चुनाव में डीके के प्रयासों से ही कांग्रेस और जेडीएस के बीच गठबंधन को अंतिम रूप दिया जा सका था और सरकार बनी थी.

पहलवानों का छलका दर्द, '22 दिन हो गए, सरकार की तरफ अभी तक बात करने नहीं आया कोई' 

अन्य राज्यों में बढ़ाई कांग्रेस की साख 

डीके ने अन्य कांग्रेस शासित राज्यों में सरकार पर संकट के वक्त मदद की और वहां के विधायकों को कर्नाटक में ठहरने की व्यवस्था की थी. उन्हें कांग्रेस का क्राइसेस मैनेजर भी कहा जाता है. डीके शिवकुमार ने अपने और आस पास के विधानसभा क्षेत्रों में अपनी मजबूत पकड़ बना रखी है. डीके कांग्रेस पार्टी में सबसे ज्यादा वफादार नेताओं में से एक माने जाते हैं. वह दक्षिणी कर्नाटक में पार्टी का बड़ा चेहरा भी माने जाते हैं. उन्हें पिछली सिद्धारमैया की सरकार में ऊर्जा मंत्री भी बनाया गया था.

कर्नाटक में 208 सीटों पर लड़ी थी अरविंद केजरीवाल की AAP, फिर कैसा रहा हाल, खुद ही देखिए  

मिल सकता है सबसे बड़ा बर्थडे गिफ्ट

डीके शिवकुमार का नाम कांग्रेस पार्टी के सबसे अमीर अमीर नेताओं की लिस्ट में आता है. वह 840 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं. कांग्रेस नेतृत्व जानता है कि शिवकुमार पर दूसरे राज्यों में चुनाव लड़ने और आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए धन जुटाने के लिए भरोसा किया जा सकता है. यही कारण है कि लोकसभा चुनावों में राष्ट्रीय जरूरतों के आधार पर डीके शिवकुमार फिट बैठते हैं और इसी के चलते यह माना जा रहा है कि कर्नाटक में पार्टी डीके को सीएम पद देकर उन्हें बड़ा बर्थडे गिफ्ट दे सकती है. 

.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.