DNA TOP News: लवली के इस्तीफे से कांग्रेस में घमासान, आप के कैंपेन सॉन्ग पर रोक, पढ़ें शाम की 5 बड़ी खबरें

Written By कुलदीप पंवार | Updated: Apr 28, 2024, 07:18 PM IST

DNA Top News

DNA Top News: लोकसभा चुनावों की गहमागहमी के बीच रविवार के दिन देश में बहुत कुछ हुआ है. जानिए इन टॉप-5 खबरों में देश की सारी हलचल.

DNA Top News: देश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के बीच विपक्षी INDI गठबंधन एकता के दावे ठोक रहा है, लेकिन दिल्ली में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे ने इस दावे की हवा निकाल दी है. उधर, आप के कैंपेन सॉन्ग में भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद अरविंद केजरीवाल को हीरो बनाने और न्यायपालिका को विलेन बनाने की कोशिश की गई है. इस पर चुनाव आयोग नाराज है. गाने पर रोक लग गई है, लेकिन आम आदमी पार्टी ने इसे गलती मानने की बजाय उल्टा चुनाव आयोग में भाजपा की तानाशाही चलने का आरोप लगा दिया है.

आइए आपको बताते हैं शाम की टॉप-5 हेडलाइंस-

लवली का दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा, बोले 'कांग्रेस की बुराई कर बनी है आप'

दिल्ली में स्थानीय नेताओं के विरोध के बावजूद कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन किया है. यह बात रविवार को साबित हो गई. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसे पार्टी ने मंजूर भी कर लिया है. लवली ने कहा, आप को गठन की बुनियाद ही कांग्रेस पर झूठे आरोप थे, फिर भी पार्टी ने AAP से गठबंधन कर लिया. पढ़ें पूरी खबर...

आप के कैंपेन सॉन्ग पर नाराज चुनाव आयोग, रोक लगाकर बोला 'बिगाड़ रहे न्यायपालिका की इमेज'

आम आदमी पार्टी के इलेक्शन कैंपेन सॉन्ग पर नाराजगी जताते हुए भारतीय निर्वाचन आयोग ने उस पर रोक लगा दी है. आयोग ने कहा, गाने में अरविंद केजरीवाल को सलाखों के पीछे दिखाने पर उत्तेजित होती भीड़ कानून और आचार संहिता का उल्लंघन है. इससे न्यायपालिका की इमेज बिगड़ रही है. आप ने सॉन्ग पर रोक लगने को भाजपा की तानाशाही बताया है. पढ़ें पूरी खबर...

एक और एक्ट्रेस फांसी के फंदे पर लटकी, सुसाइड नोट नहीं मिला

भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस अन्नपूर्णा उर्फ अमृता पांडेय भागलपुर में अपने अपार्टमेंट में फांसी के फंदे पर लटकी मिली हैं. उनका शव शनिवार रात को मिला, लेकिन सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस को शव बेड पर पड़ा मिला है. अमृता की मौत से पहले के व्हाट्सऐप स्टेट्स से उनकी मौत का जिम्मेदार उनके पति व निर्माता-निर्देशक चंद्रमणि को माना जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

रोबोट से शादी करेगा राजस्थान का IT इंजीनियर, पूरे विधान से होगा विवाह

राजस्थान के सीकर जिले का IT इंजीनियर सूर्यप्रकाश सामोता जल्द ही एक फीमेल रोबोट गीगा से शादी करने जा रहा है. गीगा तमिलनाडु में तैयार हुई है और उसकी प्रोग्रामिंग दिल्ली में हुई है. करीब 25 लाख रुपये खर्च में तैयार गीगा मेहमानों का स्वागत करने से लेकर उन्हें पानी सर्व करने तक के काम कर सकते हैं. सूर्य प्रकाश मार्च महीने में उसके साथ सगाई कर चुका है. पढ़ें पूरी खबर...  

GT vs RCB: टी20 वर्ल्ड कप सलेक्शन से पहले फिर चमका विराट कोहली का बल्ला

अमेरिका में होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का सलेक्शन होने जा रहा है. इससे पहले विराट कोहली ने रविवार को नॉटआउट 70 रन ठोक दिए और नॉटआउट 100 रन बनाने वाले विल जैक्स के साथ मिलकर 150 रन जोड़े. कोहली-जैक्स ने IPL 2024 के 45वें मैच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को गुजरात टाइंटस के खिलाफ 9 विकेट से जीत दिला दी है. पढ़ें पूरी खबर... 

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.