डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया साइट्स पर अफवाहें, सच्चाई से कहीं ज्यादा तेजी से फैल रही हैं. बीते 2 दिनों से एक मैसेज फेसबुक पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग एक मैसेज कॉपी कर रहे हैं और शेयर कर रहे हैं. मैसेज में कहा जा रहा है कि मेटा एक ऐसा नियम लेकर आया है, जिसके बाद यह सोशल मीडिया वेबसाइट, आपके पर्सनल डेटा का निजी इस्तेमाल कर सकता है. फेसबुक पर निजता का अधिकार छीनने के आरोप लग रहे हैं. लोग बिना कुछ सोचे-समझे इस मैसेज को जमकर शेयर कर रहे हैं. अगर ध्यान से मैसेज ही पढ़ें तो यह पता चल जाएगा कि यह किसी WhatsApp फॉरवर्ड जैसा ही है.
.
यह कैसे शुरू हुआ, किसी को नहीं पता. लोग बस एक मैसेज शेयर कर रहे हैं, जो टूटी-फूटी हिंदी में लिखा गया है. मैसेज है, 'कल से नया फेसबुक नियम (नया नाम मेटा) शुरू हो रहा है, जहां वे आपकी तस्वीरों का उपयोग कर सकते हैं। मत भूलो कि अंतिम तिथि आज है!!! मैं फेसबुक या फेसबुक से जुड़ी किसी भी इकाई को अपने अतीत और भविष्य के चित्रों, सूचनाओं, संदेशों या प्रकाशनों का उपयोग करने की अनुमति नहीं देता। इस बयान के साथ, मैं Facebookको सूचित करता हूं कि इस प्रोफ़ाइल और/या इसकी सामग्री के आधार पर मेरे खिलाफ खुलासा, प्रतिलिपि, वितरण या कोई अन्य कार्रवाई करना सख्त वर्जित है। निजता का उल्लंघन करने पर कानून द्वारा दंडित किया जा सकता है। यदि आप चाहें तो आप इस संस्करण को कॉपी और पेस्ट कर सकते हैं। यदि आप कम से कम एक बार कोई बयान प्रकाशित नहीं करते हैं तो यह चुपचाप आपकी तस्वीरों के उपयोग की अनुमति देगा, साथ ही आपकी प्रोफ़ाइल और स्थिति अपडेट में मौजूद जानकारी भी। सांझा ना करें। कॉपी और पेस्ट। आगे बढ़ने का तरीका यहां बताया गया है: इस संदेश में कहीं भी अपनी उंगली रखें और "कॉपी" दिखाई देगा। "कॉपी करें" पर क्लिक करें। फिर अपने पेज या प्रोफाइल पर जाएं, एक नई पोस्ट बनाएं और रिक्त फ़ील्ड में कहीं भी अपनी उंगली रखें। 'पेस्ट' पॉप अप होगा और पेस्ट पर क्लिक करें। यह सिस्टम को बायपास कर देगा.... जो कुछ नहीं करता, वह जाहिरा तौर पर सहमत होता है।'
इसे भी पढ़ें- ब्रजमंडल यात्रा से पहले नूंह में 28 अगस्त तक इंटरनेट बैन, क्या है वजह?
क्या है वायरल मैसेज की सच्चाई?
मेटा के स्वामित्व वाला फेसबुक ऐसा कुछ नहीं कर रहा है. बिना इजाजत, आपके किसी भी तस्वीर को यह खुद से इस्तेमाल नहीं करता है, न ही डेटा लीक का दोषी अब तक फेसबुक को पाया गया है. फेसबुक, आपकी प्राइवेसी का ख्याल रखता है. आप सेटिंग्स में जाकर प्राइवेसी मोड ऑन कर सकते हैं. जो लोग दावा कर रहे हैं कि फेसबुक नए नियम लेकर आया है, ऐसा कोई भी नया नियम अभी नहीं आया है. यह मैसेज फेक है, इसे आप नजरअंदाज कर सकते हैं.
क्या है DNA verified का निष्कर्ष?
वायरल मैसेज, सोशल मीडिया पर फैली एक अफवा है. मैसेज में कोई सच्चाई नहीं है. आप भी ऐसे मैसेज न कॉपी पेस्ट करनें, वरना फेसबुक इसे अपने कम्युनिटी गाइटलाइन का उल्लंघन मान सकता है और आपका अकाउंट ब्लॉक भी हो सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.