DRDO ने 45 दिन में खड़ी की 7 मंजिला बिल्डिंग, इसमें बनेगा भारत का सबसे आधुनिक फाइटर जेट

| Updated: Mar 17, 2022, 03:06 PM IST

बिल्डिंग का इस्तेमाल पांचवी पीढ़ी के एडवांस मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) के रिसर्च एंड डेवेलपमेंट फैसिलिटी के तौर पर किया जाएगा.

डीएनए हिंदी: डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन  (DRDO) आए दिन नए कीर्तिमान रचता रहता है. इसी क्रम में डीआरडीओ ने इस बार 45 दिनों में 7 मंजिला इमारत बनाकर खड़ी कर दी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को इस बिल्डिंग का उद्घाटन किया. इस दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और डीआरडीओ चीफ जी सतीश रेड्डी भी मौके पर मौजूद रहे.

जानकारी के अनुसार, बिल्डिंग का इस्तेमाल पांचवी पीढ़ी के एडवांस मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) के रिसर्च एंड डेवेलपमेंट फैसिलिटी के तौर पर किया जाएगा. बेंगलुरु स्थित एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एस्टैब्लिशमेंट इस बिल्डिंग में एयरक्राफ्ट फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम के लिए एवियोनिक्स का विकास करेगा. रक्षा मंत्री के सामने इससे जुड़े प्रोजेक्ट्स का एक प्रेजेंटेशन भी दिया गया.

वहीं मामले की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया, DRDO ने एडीई, बेंगलुरु में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के जरिए एक बहु-मंजिली बिल्डिंग का निर्माण रिकॉर्ड 45 दिन में पूरा किया है. इस बिल्डिंग में एडवांस मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एएमसीए) प्रोजेक्ट के तहत फाइटर जेट्स और एयरक्राफ्ट फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम (एफसीएस) के लिए एवियोनिक्स डेवलमेंट की सुविधा होगी.

ये भी पढ़ें- Ukraine पर बात करने के लिए आज सुरक्षा परिषद की बैठक

अधिकारियों ने बताया कि इमारत का निर्माण एएमसीए परियोजना और संबंधित गतिविधियों के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा प्रदान करने के उद्देश्य से केवल 45 दिन की 'न्यूनतम समय सीमा' में समग्र निर्माण तकनीक का उपयोग करके किया गया है. इस परियोजना की आधारशिला 22 नवंबर, 2021 को रखी गई थी.

प्रोजेक्ट में शामिल एक अधिकारी ने कहा, 'हाइब्रिड निर्माण तकनीक के साथ एक स्थायी और कार्य संचालन के लिए पूरी तरह तैयार सात मंजिला इमारत का निर्माण कार्य पूरा करने का यह एक अनूठा रिकॉर्ड है. ऐसा देश में पहली बार हुआ है.'

मसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.