Petrol और CNG की बढ़ती कीमतों के खिलाफ दिल्ली में ऑटो, टैक्सी चालक सोमवार को करेंगे हड़ताल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 17, 2022, 07:41 PM IST

दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के महासचिव राजेंद्र सोनी ने कहा कि CNG की दरों ने ऑटो और कैब चालकों पर भारी असर डाला है.

डीएनए हिंदीः पेट्रोल (Petrol) और सीएनजी (CNG) के दाम में पिछले कुछ समय से उछाल देखने के मिल रहा है. ऐसे में दिल्लीवासियों को सोमवार से यात्रा करते वक्त परेशानी का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि ऑटो, टैक्सी और मिनीबस चालकों की विभिन्न यूनियनों ने सोमवार को हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. यूनियन किराया दरों में बढ़ोतरी और सीएनजी की कीमतों में कमी की मांग कर रहा है. 

यूनियन ने लिया हड़ताल पर जाने का फैसला

अधिकांश यूनियन का कहना है कि वे एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे. वहीं सर्वोदय ड्राइवर एसोसिएशन ने कहा कि वो सोमवार से "अनिश्चित" हड़ताल पर जाएंगे. दिल्ली सरकार द्वारा समयबद्ध तरीके से किराया संशोधन पर विचार करने के लिए एक समिति बनाई गई है लेकिन इसके बावजूद यूनियन ने अपनी हड़ताल वापस लेने से इनकार कर दिया है. 

सर्वोदय ड्राइवर एसोसिएशन दिल्ली के अध्यक्ष कमलजीत गिल ने कहा, "ईंधन की कीमतों में कमी और किराए में संशोधन करके हमारी मदद करने के लिए सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने के मद्देनजर हमने सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया है." 

ये भी पढ़ेंः एक दशक में कम हुए भारत में गरीब, World Bank Report के आंकड़ों से बेहतर संकेत 

कीमतों ने बढ़ोतरी ने कैब चालकों पर भारी असर डाला

दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के महासचिव राजेंद्र सोनी ने कहा कि सीएनजी की दरों में "अभूतपूर्व" बढ़ोतरी ने ऑटो और कैब चालकों पर भारी असर डाला है. उन्होंने कहा, "हम जानते हैं कि दिल्ली सरकार कुछ समिति बना रही है लेकिन हमें अपनी समस्याओं के समाधान की जरूरत है जो नजर नहीं आ रही हैं. हम मांग कर रहे हैं कि सरकार (केंद्र और दिल्ली) सीएनजी की कीमतों पर 35 रुपये प्रति किलो की सब्सिडी प्रदान करें."

ये भी पढ़ेंः Lemon Inflation: नींबू महंगा हुआ तो नजर उतारने के लिए लहसुन का इस्तेमाल करने लगे लोग, फोटो वायरल

कुछ समय पहले दिल्ली सचिवालय में किया था प्रदर्शन

सीएनजी की कीमतों पर सब्सिडी की मांग को लेकर ऑटो, टैक्सी और कैब चालकों ने हाल ही में दिल्ली सचिवालय में विरोध प्रदर्शन किया था.  राजेंद्र सोनी ने कहा, "हम हर दिन घाटे में चल रहे हैं और अब अपने ऑटो, कैब नहीं चला सकते क्योंकि सीएनजी की कीमतें बहुत ज्यादा हैं. यह कीमतों में बढ़ोतरी का विरोध करने के लिए एक प्रतीकात्मक विरोध है."

एसटीए ऑपरेटर्स एकता मंच के महासचिव श्यामलाल गोला ने कहा कि किराए में संशोधन और सीएनजी की कीमतों को कम करने की मांगों के समर्थन में लगभग 10,000 की संख्या वाली आरटीवी बसें भी ऑफ-रोड होंगी. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

हड़ताल पेट्रोल सीएनजी की कीमतें सीएनजी के दाम