Earthquake Delhi-NCR: कहीं हिली कंप्यूटर स्क्रीन तो कहीं पंखा, देखें भूकंप आने पर क्या हुआ लोगों का हाल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 13, 2023, 02:19 PM IST

Delhi Earthquake में लोगों के घर के सामान हिलने लगे.

Delhi Earthquake: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता करीब 5.7 आंकी गई है. 

डीएनए हिंदी: Delhi News- भूकंप के झटकों ने देश की राजधानी दिल्ली समेत समूचे उत्तर भारत को एक बार फिर दहला दिया है. EMSC के मुताबिक, मंगलवार दोपहर में आए भूकंप के झटकों की रिक्टर स्केल पर तीव्रता करीब 5.7 रही है, जबकि इसका केंद्र जम्मू-कश्मीर के किश्वताड़ से दक्षिण पूर्व की ओर 30 किलोमीटर दूर आंका गया है. भूकंप के झटकों के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपने अनुभव साझा किए हैं. किसी ने बताया कि उनकी कंप्यूटर स्क्रीन हिलने लगी तो कहीं पंखा हिलने और बर्तन खनकने से लोगों को भूकंप आने का पता चला. इसके अलावा भूकंप को लेकर तरह-तरह के मीम्स भी सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं.

भूकंप आया तो हिलने लगी कंप्यूटर स्क्रीन

एक यूजर ने ट्विटर पर अपनी ऑफिस डेस्क का वीडियो शेयर किया है, जिसमें भूकंप के झटकों के कारण कंप्यूटर की स्क्रीन तेजी से हिलती दिखाई दे रही है. दूसरे यूजर ने भूकंप के झटकों के दौरान अपने घर के झूमर के तेजी से हिलने का वीडियो पोस्ट किया है. 

जमकर शेयर किए गए हैं मीम्स भी

सोशल मीडिया पर भूकंप को लेकर मीम्स भी शेयर किए जा रहे हैं, जिन्हें देखकर आपकी हंसी भी छूट सकती है. एक यूजर ने मिथुन चक्रवर्ती की एक मूवी का सीन पोस्ट करते हुए कहा कि दिल्ली वासी भूकंप से ऐसे ही बचाव करते हैं. दूसरे यूजर ने किसी झगड़े का फोटो पोस्ट करते हुए उसे टेक्टोनिक प्लेट के टकराने का कारण बताया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.