डीएनए हिंदी: Earthquake News- दिल्ली-एनसीआर में बुधवार रात को भूकंप (Earthquake) के झटकों ने धरती हिला दी. इस भूकंप का केंद्र दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर यानी नोएडा में रहा. नोएडा में भूकंप के झटके दो बार आए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, पहली बार रात 8.57 बजे भूकंप के झटके लगे, जो महज 1.5 मैग्नीट्यूड के थे. इनका केंद्र गौतमबुद्धनगर में सतह से करीब 6 किलोमीटर नीचे था. इसके बाद रात में करीब 10.50 बजे धरती फिर से हिली. इस बार झटके ज्यादा तेज रहे. खबर लिखने तक NCS ने रिक्टर स्केल पर इन झटकों का प्रभाव नहीं बताया था.
शाम को पौड़ी-गढ़वाल में आया था भूकंप
नोएडा से पहले शाम को उत्तराखंड के पौड़ी-गढ़वाल इलाके में भूकंप आया था, जो दिल्ली से 300 किलोमीटर दूर है. NCS डाटा के मुताबिक, पौड़ी में सतह से 25 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र रहा था, जिसे रिक्टर स्केल पर 2.9 मैग्नीट्यूड का दर्ज किया गया है. यह भूकंप शाम को 6.40 बजे दर्ज किया गया. हिमालय के भूगर्भ में लगातार हलचल होने के कारण उस इलाके में ऐसे छोटे भूकंप आना सामान्य बात मानी जाती है, लेकिन इसके कुछ ही घंटे बाद दिल्ली के भूगर्भ में हलचल होना थोड़ा असामान्य माना जा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.