डीएनए हिंदी: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. यह भूकंप इतना तेज था कि दिल्ली (Delhi) में इसके झटके फील किए गए हैं. भूकंप के बाद लोग घरों से बाहर निकल गए. भूकंप की तीव्रता करीब 5.9 मैग्नीट्यूड मापी गई है. इस भूकंप का केंद्र हिंदुकुश क्षेत्र, अफगानिस्तान था.
अफगानिस्तान से कम दूरी होने की वजह से इस भूंकप का असर जम्मू-कश्मीर में भी देखा गया. कश्मीर घाटी में तेज झटका महसूस होने के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल पड़े. दिल्ली और नोएडा में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. तीव्रता इतनी तेज रही कि लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए.
भूकंप भी इस शहर का कुछ नहीं बिगाड़ सकता!
अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है. कश्मीर घाटी में भी किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. गुजरात के कच्छ जिले में शुक्रवार सुबह 3.1 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप की वजह से किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना सामने नहीं आई थी.
गुजरात में आए भूकंप का केंद्र रापड़ गांव में था. गांधीनगर स्थित भूकंपीय अनुसंधान संस्थान के मुताबिक भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से 19.1 किलोमीटर की गहराई में था. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार कच्छ जिला बहुत उच्च जोखिम वाले भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है.
Weather Update: अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत, अगले 2-3 दिन ऐसा रहेगा मौसम