डीएनए हिंदी: गुरुवार की सुबह की शुरुआत जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटकों के साथ हुई.रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3 दर्ज की गई है.
बताया जा रहा है भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान में था.रिपोर्ट्स के मुताबिक जम्मू कश्मीर में सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. फिलहाल भूकंप से जान-माल के किसी भी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है. नींद में होने की वजह से अलसुबह आए इस भूकंप के झटके कई लोगों को महसूस नहीं हुए.
18 अप्रैल को भी आया था भूकंप
इससे पहले 18 अप्रैल को भी जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.भूकंप एक प्राकृतिक आपदा है. ऐसा होने पर घबराने की बजाय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.
- यदि आप किसी इमारत में हैं तो तुरंत बाहर निकल जाएं
- किसी इमारत के पास ना खड़े हों, खुले मैदान में
रहें.
- भूकंप की स्थिति में लिफ्ट इत्यादि का इस्तेमाल ना करें.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.