Jet Airways के संस्थापक नरेश गोयल की बढ़ीं मुश्किलें, ED ने शुरू की जांच

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 19, 2023, 11:55 PM IST

जेट एअरवेज के संस्थापक नरेश गोयल. (फाइल फोटो)

ईडी ने जेट एअरवेज के संस्थापक नरेश गोयल के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग केस की छानबीन के लिए उनसे जुड़े हुए परिसरों पर रेड डाली है.

डीएनए हिंदी: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल के खिलाफ नए सिरे से मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच के तहत बुधवार को छापेमारी की. ED ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत की जा रही जांच के तहत मुंबई और कुछ अन्य स्थानों पर छह-सात परिसरों में छापेमारी की. 

मनी लॉन्ड्रिंग का यह केस केनरा बैंक में 538 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के संबंध में जेट एयरवेज, गोयल, उनकी पत्नी अनीता और कंपनी के कुछ पूर्व अधिकारियों के खिलाफ CBI की ओर से हाल में दर्ज की गई प्राथमिकी से सामने आया है.

नए सिरे से जांच शुरू होने के आसार
मुंबई हाई कोर्ट ने अकबर ट्रैवल्स की शिकायत पर धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोपों की जांच के लिए महाराष्ट्र पुलिस की प्राथमिकी के आधार पर गोयल और उनकी पत्नी के खिलाफ ईडी की ओर से दर्ज किए गए मनी लॉन्ड्रिंग केस को रद्द कर दिया था. 

इसे भी पढ़ें- Monsoon session 2023: मानसून सत्र में इन मुद्दों पर भड़केगा हंगामा, इन प्रमुख विधेयकों पर होगी चर्चा

क्या है यह पूरा मामला?
सीबीआई की प्राथमिकी केनरा बैंक की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि उसने जेट एयरवेज (इंडिया) लिमिटेड (जेआईएल) को 848.86 करोड़ रुपये की क्रेडिट सीमा और ऋण मंजूर किए थे, जिसमें से 538.62 करोड़ रुपये की राशि बकाया है. (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.