अर्पिता मुखर्जी की इन 4 कारों की तलाश कर रही है ED, गाड़ियों में भरा है करोड़ों का कैश

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 29, 2022, 02:37 PM IST

अर्पिता मुखर्जी की चार कारों की तलाश में जुटी ईडी

ईडी ने अर्पिता मुखर्जी के गिरफ्तारी के समय सिर्फ एक समेद रंग की मर्सिडीज कार सीज की थी. जबकि टॉलीगंज इलाके में स्थित अर्पिता के डायमंड सिटी साउथ काम्प्लेक्स से 4 बड़ी लक्जरी कारें गायब हैं. ED इनकी तलाश कर रही है.

डीएनए हिंदी: पश्चिम बंगाल में सामने आए टीचर भर्ती घोटाले में ममता सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी (Arpita Mukherjee) की करीबी अर्पिता मुखर्जी की मुसीबत बढ़ती जा रही है. ईडी ने गुरुवार को उनके घर पर छापेमारी की. इससे पहले अर्पिता मुखर्जी के एक अन्य फ्लैट की तलाशी में 29 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए थे. प्रवर्तन निदेशालय की टीमें लगातार अर्पिता के घरों की तलाशी कर रही हैं. ईडी के सूत्रों ने बताया कि अर्पिता मुखर्जी के डायमंड सिटी फ्लैट से चार गाड़ियां गायब हैं.  

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अर्पिता मुखर्जी के गिरफ्तारी के समय सिर्फ एक समेद रंग की मर्सिडीज कार (पांचवीं) सीज गई थी. जबकि टॉलीगंज इलाके में स्थित अर्पिता के डायमंड सिटी साउथ काम्प्लेक्स से 4 बड़ी लक्जरी कारें गायब हैं. सूत्रों के मुताबिक, अर्पिता की गिरफ्तारी के बाद ही रातों रात उनके घर से ये 4 luxury कारें गायब हो गई थीं. ED का अनुमान है कि इन गाड़ियों में भारी तादाद में कैश रखा गया था जिसे कुछ लोग वहां से गायब कर के ले गए है. ये गाड़ी  AUDI A4 WB02 AB9561, HONDA CRV WB06T6001, HONDA CITY WB06T6000,  MERCEDES BENZ WB02AE2232 बताई जा रही हैं.

ये भी पढ़ें- Partha Chatterjee की एक और दोस्त पर ED की नजर! पासपोर्ट से मिली महत्वपूर्ण जानकारी

अर्पिता मुखर्जी की 4 कारों की तलाश कर रही है ED
ईडी अब डायमंड सिटी साउथ काम्प्लेक्स के अधिकारियों से CCTV की मांग कर रही है. अभी तक ED ने वहां से सिर्फ एक सफेद मर्सिडीज ही अपने कब्ज़े में ली है. बाकी 4 लक्जरी कारों की तलाश कर रही है. इसके अलावा ED ने अर्पिता के बेलघरिया इलाके में मौजूदा कॉम्प्लेक्स से भी CCTV फुटेज मांगी है.

ये भी पढ़ें- ममता के मंत्री की करीबी अर्पिता के घर फिर मिले 20 करोड़ रुपये और 2 करोड़ का गोल्ड, 3 मशीन से गिने नोट

अर्पिता के घर से अब तक 47 करोड़ बरामद
इससे पहले ED ने बुधवार को अर्पिता के बेलघरिया टाउन क्लब स्थित फ्लैट पर छापा मारा था. टीम ने यहां से 29 करोड़ रुपये की नकदी और करीब 4 करोड़ रुपये कीमत का गोल्ड बरामद किया. नकदी को गिनने के लिए 3 कैश काउंटिंग मशीन लगानी पड़ी थी, जिनसे लगभग पूरी रात गिनती की गई. इसके बाद गुरुवार सुबह टीम ने यह पूरी रकम 10 बक्सों में भरने के बाद अर्पिता के फ्लैट से रवानगी वापसी की थी. एक सप्ताह पहले भी ED ने अर्पिता के दक्षिणी कोलकाता स्थित घर पर छापा मारकर करीब 21 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की थी. इस तरह अर्पिता के यहां से अब तक 47 करोड़ रुपये की नकद रकम बरामद हो चुकी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Arpita Mukherjee arpita mukherjee partha chatterjee parth chaterjee Enforcement Directorate