महादेव ऐप के फाउंडर लाए जाएंगे भारत, प्रत्यर्पण की तैयारी में जुटी ED

Written By अभिषेक शुक्ल | Updated: Dec 28, 2023, 08:46 AM IST

Saurabh Chandrakar

महादेव ऐप से जुड़े आरोपियों को भारत लाने के लिए ED के अधिकारी UAE के अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं.

डीएनए हिंदी: प्रवर्तन निदेशालय ने महादेव सट्टेबाजी ऐप सिंडिकेट से जुड़े मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल को भारत लाने की तैयारियां तेज कर दी हैं. दुबई पुलिस ने दोनों को हाल ही में हिरासत में लिया था. अब ED के अधिकारी प्रत्यपर्ण के लिए UAE प्रशासन से अपील कर रहे हैं. रवि उप्पल जेल में है, वहीं सौरभ चंद्राकर को घर में नजरबंद रखा गया है.

रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर दोनों 6,000 करोड़ रुपये के लेनदेन से जुड़े सट्टेबाजी और मनीलॉन्ड्रिंग केस में मोस्ट वॉन्टेड हैं. इस स्कैंडल में ईडी समेत देश की तमाम जांच एजेंसियां सक्रिय हैं. ईडी मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े इस केस में जल्द ही नई चार्जशीट दाखिल करने वाली है. 

ED प्रत्यर्पण के लिए दे रही अर्जी
ED के ही अनुरोध पर इंटरपोल ने महादेव ऐप के प्रमोटर रवि उप्पल के खिलाफ रेड नोडिस जारी किया था. स्थानीय अधिकारियों ने इसी वजह से उसे हिरासत में ले लिया था. रवि उप्पल को हिरासत में लेने के बाद से ही भारतीय अधिकारियों ने प्रत्यर्यपण की प्रकिया के लिए अर्जी देनी शुरू की थी. 

इसे भी पढ़ें- Corona Updates: दिल्ली में मिला नए कोरोना वेरिएंट का पहला केस, हाई अलर्ट घोषित, जानें क्या कह रहे AIIMS के एक्सपर्ट

ईडी ने तेज की जांच प्रक्रिया
दुबई में सुधाकर चंद्राकर सजहां रहते हा उसके बारे में स्थानीय पुलिस अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है. उन्हें नजरबंद कर दिया गया है. दोनों को वापस लाने के लिए अधिकारी कोशिशों में जुटे हैं. पुलिस महादेव ऐप से जुड़े आरोपियों के खिलाफ जांच प्रक्रिया तेज कर दी है.

इसे भी पढ़ें- दिल्ली में कड़ाके की ठंड, कोहरे का साया, खराब मौसम की वजह से कई उड़ानें डायवर्ट

इस स्कैम में कई दिग्गजों के सामने आए नाम
अक्टूबर में छत्तीसगढ़ के रायपुर में PMLA की एक स्पेशल कोर्ट के आदेश पर सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर के खिलाफ ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच शुरू की थी. सौरभ चंद्राकर और उनके सहयोगी UAE स्थित हेडक्वार्टर से मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला कारोबार को बढ़ावा दे रहे थे. इस केस में कुल 6,000 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. महादेव ऐप केस में कई दिग्गजों के नाम सामने आए है, जिनमें एक बड़े राजनेता का भी नाम शामिल है.

​​​​​​​देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.