पंजाब में एंटी करप्शन हेल्पलाइन का असर शुरू, Bhagwant Mann ने दिए क्लर्क ​के खिलाफ जांच के आदेश

पुष्पेंद्र शर्मा | Updated:Mar 26, 2022, 12:06 AM IST

वॉट्सएप पर मिली रिश्वत की शिकायत तो एक्शन में आए पंजाब के सीएम भगवंत मान 
 

महिला क्लर्क ने शिकायतकर्ता से काम कराने की एवज में 4.80 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. 

डीएनए हिंदी: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शपथ लेने के बाद एक्शन में आ गए हैं. उन्होंने 23 मार्च को भ्रष्टाचार की शिकायत के लिए वॉट्सएप हेल्पलाइन शुरू की थी. अब इस नंबर पर लोगों की शिकायत आना शुरू हो गई हैं. भगवंत मान ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, मुझे हमारी एंटी करप्शन एक्शन हेल्पलाइन पर शिकायत मिली है. अधिकारियों को तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं, रिश्वत मांगने वालों को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. पंजाब में अब भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.  

वहीं आप नेता मालविंदर सिंह कंग ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को एक महिला क्लर्क के खिलाफ भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन पर शिकायत मिलने के बाद उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. कंग ने कहा कि क्लर्क जालंधर में तहसीलदार कार्यालय में तैनात है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उसने शिकायतकर्ता से काम कराने के लिए 4.80 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. 

यह है वॉट्सएप हेल्पलाइन नंबर 
पंजाब सरकार ने बुधवार को शहीद दिवस के मौके पर एंटी करप्शन एक्शन हेल्पलाइन शुरू की है. इसका वॉट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9501200200 है. 16 मार्च को भगवंत मान ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद घोषणा की थी कि सरकार राज्य में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए एक हेल्पलाइन शुरू करेगी. उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप नंबर उनका निजी नंबर होगा और लोग वीडियो या ऑडियो भेज सकते हैं और शिकायत दर्ज करा सकते हैं. वह व्यक्तिगत रूप से भ्रष्टाचार के हर मामले को देखेंगे. 

Punjab Legislative Assembly :  शपथ लेने वाले 11 मंत्रियों में 7 हैं दाग़ी 

एक और बड़ा फैसला 
इसके साथ ही भगवंत मान ने एक और बड़ा फैसला लिया है. मान ने कहा, आज हमने एक और बड़ा फैसला लिया है. पंजाब के विधायकों के पेंशन फॉर्मूले में बदलाव किया जाएगा. विधायक अब सिर्फ एक ही पेंशन के पात्र होंगे. उन्होंने वीडियो मैसेज में कहा, हजारों करोड़ रुपये जो विधायक पेंशन पर खर्च किए जा रहे थे, अब पंजाब के लोगों के लाभ के लिए उपयोग किए जाएंगे. 

MLA Pension पर भगवंत मान ने लिया बड़ा फैसला, भारत में क्या है प्रावधान? 

पंजाब के सीएम Bhagwant Mann का बड़ा ऐलान, 35,000 अस्थायी कर्मचारियों को किया जाएगा स्थायी

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें 
 

पंजाब एंटी करप्शन हेल्पलाइन पंजाब भगवंत मान Bhagwant mann