Bihar: पटना में सिविल कोर्ट में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट, एक वकील की मौत, 5 घायल

Written By अभिषेक शुक्ल | Updated: Mar 13, 2024, 03:01 PM IST

Patna Civil Court.

पटना सिविल कोर्ट में अचानक ट्रांसफार्मर में धमाका हुआ. धमाका इतना तेज था कि एक वकील की मौके पर ही मौत हो गई. घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासन के लोग पहुंचे हैं.

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना के एक सिविल कोर्ट (Civil Court) में बड़ा हादसा हुआ है. बुधवार को कोर्ट कैंपस में लगे एक इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसफर में  ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट इतना तेज था कि यह जानलेवा हो गया.

ब्लास्ट में एक वकील ने मौके पर जान गंवा दी, वहीं कई अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. हादसे के बाद प्रशासन ने पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल को अलर्ट कर दिया है. 


इसे भी पढ़ें- Haryana floor test live: बहुमत परीक्षण में नायब सरकार पास, विपक्ष पर बरसे नए सीएम


कैंपस में अचानक फटा ट्रांसफॉर्मर
हादसे के बाद घटनास्थल पर फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां पहुंची हैं. गांधी मैदान के पास स्थित पटना सिविल कोर्ट के कैंपस में दोपहर 2 बजे यह हादसा हुआ है.

कई वकील हादसे में हुए घायल
कुछ वकील कोर्ट कैंपस में ही खड़े थे, तभी धमाका हो गया. कई वकील इस ब्लास्ट की चपेट में आ गए. एक वकील ने मौके पर दम तोड़ दिया, कई अन्य वकील गंभीर रूप से जख्मी हैं.

कौन हैं जान गंवाने वाले वकील?
रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में देवेंद्दर पीरमुहानी की मौत हुई है. हादसे के बाद वकील बेहद आक्रोशित हैं. वकील प्रशासनिक अधिकारियों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.