तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर Air India फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, टेकऑफ के दौरान रनवे से टकराया विमान, सामने आया Video

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 24, 2023, 06:01 PM IST

Air India Flight (File Photo)

विमान की तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. इसके बाद एयरपोर्ट पर पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई. विमान में 168 पैसेंजर बैठे थे.

डीएनए हिंदी: केरल के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट (Thiruvananthapuram airport) पर शुक्रवार को उस समय अफरातफरी का महौल हो गया, जब कालीकट से सऊदी अरब जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट ( Air India Express flight) को अचानक डावयर्ट कर दिया गया. विमान की तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. इसके बाद एयरपोर्ट पर पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई. विमान में 168 पैसेंजर बैठे थे.

एयरपोर्ट के सूत्रों के मुताबिक, एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान दोपहर 12.15 बजे तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर उतरा. सूत्रों ने कहा कि 182 यात्रियों को लेकर जा रही एइर-इंडिया एक्सप्रेस आईएक्स 385 उड़ान का पिछला हिस्सा कालीकट अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से सुबह उड़ान भरने के दौरान रनवे से टकरा गया.बताया कि सुरक्षित उतरने के लिए अरब सागर के ऊपर ईंधन निकालने के बाद विमान एयरपोर्ट पर उतरा. इस दौरान एयरपोर्ट प्रबंधन ने पूर्ण आपात स्थिति घोषित कर दी.

ये भी पढ़ें- खालिस्तानी 'तूफान' के सामने बेबस हुई पंजाब पुलिस, 24 घंटे में रिहा, थाने में बंदूक-तलवार लेकर घुस गए थे समर्थक

जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान का पिछला हिस्सा रनवे से टकरा गया था. लेकिन पायलटों की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया. पायलटों ने फ्लाइट के ईंधन को पहले डंप किया और फिर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई.

काठमांडू में विमान का फट गया था टायर
इससे पहले नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट पर एयर इंडिया (Air India) के एक विमान बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बच था. काठमांडू (Kathmandu) से नई दिल्ली (New Delhi) के लिए 173 लोगों को लेकर आ रहे विमान का टायर उस समय अचानक फट गया, जब वह उड़ान भरने के लिए रनवे पर दौड़ लगा रहा था. टायर फटने के बाद विमान को टो-वैन से खींचकर रनवे से हटाना पड़ा और फ्लाइट को रद्द कर दिया गया था. 

ये भी पढ़ें- एयर इंडिया विमान हादसा: फ्लाइट का रनवे पर टायर फटा, 173 यात्री लेकर काठमांडू से आ रही थी दिल्ली

PTI ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया है कि एअर इंडिया की AI216 फ्लाइट को शुक्रवार की शाम 4.30 बजे (नेपाली समय के मुताबिक) काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Tribhuvan International Airport) से उड़ान भरनी थी. विमान में 164 पैसेंजर थे, जबकि 9 क्रू मेंबर्स सवार थे. नेपाल के माय रिपब्लिका अखबार के मुताबिक, विमान ने उड़ान भरने के लिए जैसे ही रनवे पर दौड़ लगानी शुरू की, तभी उसका टायर फट गया. इस दौरान कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था. विमान के बीच रनवे पर खड़ा हो जाने से एयर ट्रैफिक संचालन भी डिस्टर्ब हो गया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.