Coal Scam Case: अभिषेक बनर्जी को ED ने भेजा समन, पत्नी से भी होगी पूछताछ, समझें वजह

| Updated: Mar 17, 2022, 01:41 PM IST

तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी (File Photo-PTI)

कोल स्कैम केस में TMC नेता अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा को प्रवर्तन निदेशालय ने समन जारी किया है.

डीएनए हिंदी: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के भतीजे अभिषेक बनर्जी की मुश्किलें कम कम होती नजर नहीं आ रही हैं. कोयला घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक केस में उनसे पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नोटिस जारी किया है. 

TMC के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी  के साथ भी ED पूछताछ करेगी. दोनों को अगले सप्ताह जांच अधिकारी के सामने पेश होने का निर्देश दिया गया है. अभिषेक बनर्जी के साथ 21 मार्च को पूछताछ होगी. ED के अधिकारी 22 मार्च को रुजिरा बनर्जी के साथ पूछताछ करेंगे. दिल्ली हाई कोर्ट ने ED के सामने पेश होने के लिए जारी समन को चुनौती देने वाली यचिका 11 मार्च को खारिज कर दी थी.

Ukraine से लौटे छात्रों से मिलीं Mamata Banerjee, मदद के लिए किए बड़े ऐलान

10 सितंबर 2021 को भी जारी हुआ था समन 

अभिषेक बनर्जी और रुजिरा बनर्जी को 10 सितंबर 2021 को भी समन जारी किया गया था. समन में दोनों को आदेश दिया गया था कि दिल्ली स्थित ED दफ्तर में पेश हों. दम्पत्ति ने अदालत से ईडी को यह निर्देश देने का अनुरोध किया था कि उन्हें दिल्ली में पेश होने के लिए समन जारी नहीं किए जाने चाहिए, क्योंकि वे पश्चिम बंगाल के निवासी हैं.

2021 में भी ED कर चुकी है पूछताछ

प्रवर्तन निदेशालय ने बीते साल सितंबर में दिल्ली में एजेंसी के एक कार्यालय में बनर्जी से पूछताछ की गई थी. रुजिरा बनर्जी को भी पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था. रुजिरा बनर्जी ने कहा था कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं, इसलिए पेश नहीं होंगी.

क्या है पूरा केस?

समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक ईडी ने CBI की ओर से नवंबर 2020 को दर्ज FIR के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग प्रिवेंशन एक्ट 2002 प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है. इस केस में आसनसोल और उसके आसपास के कुनुस्तोरिया और कजोरा इलाकों में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की खदानों से संबंधित करोड़ों रुपये के कोयला घोटाले का आरोप लगाया गया है. ईडी ने दावा किया है कि अभिषेक बनर्जी ने इस अवैध कारोबार से मिले धन से मुनाफा कमाया है. ममता बनर्जी ने सभी आरोपों से इनकार किया है. 

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

और भी पढ़ें-
UP चुनाव के परिणामों पर ममता बनर्जी ने एक बार फिर EVM में जताई गड़बड़ी की आशंका
London में छाया बांग्ला का जलवा, Mamata Banerjee ने ऐसे जाहिर की खुशी