डीएनए हिंदी: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) की ओर से 10वीं और 12वीं की टर्म 2 परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होंगी. कक्षा 12वीं की टर्म 2 परीक्षाएं 15 जून तक चलेंगी. इन परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. इस बीच नोएडा, गाजियाबाद समेत कुछ स्कूलों में कोविड केस सामने आए हैं. नोएडा के एक स्कूल में 13 स्टूडेंट्स और तीन टीचर पॉजिटिव पाए गए. इन स्कूलों को बंद कर दिया गया है.
ऐसे में यह चर्चा शुरू हो गई है कि क्या कोविड केसेज की वजह से सीबीएसई टर्म 2 परीक्षाएं स्थगित होंगी? इस सवाल का जवाब जानने के लिए डीएनए हिंदी ने सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज से बात की. परीक्षा नियंत्रक ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर स्टूडेंट्स और परिजनों की आशंकाओं को दूर किया है.
सवाल: क्या स्कूलों में सामने आए कोविड केसेज का 26 अप्रैल से शुरू होने जा रही परीक्षाओं कोई असर रहेगा?
परीक्षा नियंत्रक: नहीं, इस तरह की कोई चर्चा नहीं है. परीक्षाएं समय से होंगी. एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं.
सवाल: परिजनों और स्टूडेंट्स का कहना है कि इस तरह परीक्षाओं में बैठने से दिक्कतें हो सकती हैं.
परीक्षा नियंत्रक: सभी तरह के कार्यालय और संस्थान खुल रहे हैं. परीक्षाओं को लेकर सभी तरह की तैयारियां हो चुकी हैं. ऐसे में इन्हें अब नहीं टाला जा सकता. इससे बोर्ड और विद्यार्थियों का काफी नुकसान होता है.
सवाल: कई विद्यार्थी अपने स्कूल या होमटाउन नहीं पहुंच पाए हैं. इधर कोविड का खतरा भी शुरू हो चुका है. ऐसे में क्या कहेंगे?
परीक्षा नियंत्रक: स्कूल या विद्यार्थियों से इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है. विद्यार्थी फुल अटेंडेंस के साथ स्कूल पहुंच रहे हैं. विद्यार्थियों को एग्जाम के लिए तैयारी पूरी कर लेनी चाहिए.
CBSE 10th Term 1 Result 2021: कैसे चेक करें 10वीं टर्म-1 का रिजल्ट? जानें डिटेल्स
इस तरह डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड
जिन उम्मीदवारों ने सीबीएसई कक्षा 12वीं टर्म 2 परीक्षा में बैठने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे सीबीएसई की आधिकारिक साइट cbse.gov.in के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
ये स्टेप करें फॉलो:
cbse.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर ई-परीक्षा टैब पर क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को उस लिंक पर क्लिक करना होगा जिसमें 'एडमिट कार्ड / सेंटर मटेरियल फॉर एग्जामिनेशन 2021-2022' विकल्प दिखेगा.
लॉगिन करने के लिए अपना यूजर आईडी, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें.
सीबीएसई टर्म 2 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा.
इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट लें.
सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा 2022 पहले बोर्ड द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के 50 प्रतिशत पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा के प्रश्न पत्रों में सब्जेक्टिव और ऑब्जेक्टिव दोनों तरह के प्रश्न होंगे. परीक्षा 2 घंटे की होगी. विद्यार्थियों को परीक्षा से पहले 15 मिनट का समय पढ़ने का समय मिलेगा.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.