डीएनए हिंदी: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल आ गए हैं. एक्सिस माई इंडिया से लेकर जनमत सर्वेक्षण तक के नतीजे इशारा कर रहे हैं कि राजस्थान में रिवाज बदल रहा है. छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच कड़ी टक्कर नजर आ रही है. तेलंगाना और मिजोरम में मौजूदा सरकार खतरे में नजर आ रही है. अगर सभी एग्जिट पोल के नतीजों पर गौर करें तो मिले जुले समीकरण नजर आ रहे हैं. कुछ पोल में बीजेपी की सरकार बन रही है, कुछ में कांग्रेस की. आइए जानते हैं कि कौन सर्वे किसे जिता रहा है.
राजस्थान का संग्राम, रिवाज की जंग, कौन है किस पर भारी
राजस्थान विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल इशारा कर रहे हैं कि एक्सिस माई इंडिया के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी बहुमत में नजर आ रही है. बीजेपी 80 से 100 सीटें जीतती नजर आ रही है. कांग्रेस 86 से 106 सीटें जीतती नजर आ रही है. वहीं अन्य के खाते में 9 से 10 सीटें जाती नजर आ रही हैं. मैट्रिज के सर्वे में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिल रही है. बीजेपी 115 से 130 सीटें मिल रही हैं. कांग्रेस को 65 से 75 सीटें मिल रही हैं, वहीं अन्य के खाते में 12 से 19 सीटे आ सकती हैं. सी वोटर ने भी राजस्थान में बीजेपी को बहुमत दिया है. बीजेपी के पास 94 से 114 सीटें, कांग्रेस के पास 71 से 91, अन्य के खाते में 9 से 19 सीटें जाती नजर आ रही हैं.
इसे भी पढ़ें- वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन समिट का क्या है एजेंडा, भारत के लिए खास क्यों है ये बैठक?
CNX ने बीजेपी को 80 से 90 सीटें दी हैं. कांग्रेस ने 94 से 104 सीटें दी हैं, वहीं अन्य के खाते में 14 से 18 सीटें गई हैं. पोलस्ट्रैट ने बीजेपी को 110 सीटें दी हैं, वहीं कांग्रेस को 90 से 100 सीटें दी हैं, वहं अन्य के खाते में 5 से 15 सीटें जा सकती हैं. जनमत सर्वेक्षण के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी सरकार बना रही है. बीजेपी के पास 96 से 109 सीटें, कांग्रेस के पास 81 से 95 सीटें और अन्य के खाते में 10 से 15 सीटें जा सकती हैं.
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी पहुंचे दुबई, हुआ शाही स्वागत, अब वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन समिट में लेंगे हिस्सा
छत्तीसगढ़ में किसी बन रही है सरकार?
छत्तीसगढ़ में ज्यादातर सर्वेक्षण यह कह रहे हैं कि कांग्रेस सरकार बरकरार रह सकती है. एक्सिस माई इंडिया ने कांग्रेस को बहुमत दिया है. कांग्रेस के खाते में 40 से 50 सीटें जा सकती हैं, वहीं बीजेपी के खाते में 36 से 48 सीटें जा सकती हैं. अन्य 1 से 5 के बीच सिमट सकते हैं. मैट्रिज ने बीजेपी को 36 से 42 सीटें दी हैं, वहीं कांग्रेस को 44 से 52 सीटें दी हैं. अन्य के खाते में 2 सीटें जा सकती हैं.
सी वोटर ने बीजेपी को 36 से 48 सीटें दी हैं. कांग्रेस के खाते में 41 से 53 सीटें जाती नजर आ रही हैं, वहीं अन्य के खाते में 4 सीटें जा सकती हैं. सीएनएक्स ने बीजेपी को 30 से 40 सीट, कांग्रेसस को 46 से 56 सीट, अन्य को 3 से 5 सीटें दी हैं. पोलस्ट्रैट ने बीजेपी को 35 से 45 सीटें, कांग्रेस को 40 से 50 सीटें और अन्य क 3 सीटें दी हैं. वहीं जनमत सर्वेक्षण ने 35 से 45 सीटें बीजेपी को, 42 से 52 सीटें कांग्रेस को और 1 से 4 सीटें अन्य की दी हैं.
मध्य प्रदेश का क्या है हाल?
मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार की वापसी दिख रही है. एक्सिस माई इंडिया के सर्वे के मुताबिक बीजेपी के खाते में 140 से 162 सीटें जा सकती हैं, वहीं कांग्रेस के खाते में 68 से 90 से सीटें जा सकती हैं, बीएसपी और जीजीपी के खाते में 2 सीटें और अन्य के खाते में 1 सीटें जा सकती हैं.
इसे भी पढ़ें- Pulwama Encounter: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने ढेर किया एक आतंकी
मिजोरम में बनेगी किसकी सरकार?
एक्सिस माई इंडिया के सर्वे के मुताबिक जेपीएम को 28 से 35 सीटें मिल रही हैं, एमएनएफ को 3 से 7 सीटें, कांग्रेस को 2 से 4 सीटें, बीजेपी को 2 सीटें और अन्य को शून्य सीटें मिती नजर आ रही हैं.
तेलंगाना में किसी होगी सरकार?
ज्यादातर सर्वे में कांग्रेस को तेलंगाना में बहुमत मिलता नजर आ रहा है. BRS को 24-42, कांग्रेस को 62-80, बीजेपी को 2-12 सीटें मिल सकती हैं. जन की बात ने BRS को 40-55, कांग्रेस को 48-64, बीजेपी को 7-13 सीटें दी हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.