महिला के ब्रेस्ट पर लगाया सीमेंट-चूना, जानलेवा निकला कैंसर का 'चाइनीज इलाज'

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 02, 2023, 01:35 PM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर.

चीन में एक महिला के साथ ब्रेस्ट कैंसर के नाम पर लाखों की लूट हुई है, सिर्फ यही नहीं, महिला को इसके चलते जान भी गंवानी पड़ी है.

डीएनए हिंदी: चीन में कैंसर ट्रीटमेंट के नाम पर एक महिला से ऐसी लूट हुई है, जिसकी वजह से न सिर्फ वह कंगाल हो गई बल्कि उसे जान से भी हाथ गंवाना पड़ा. इलाज करने वाला कोई झोला छाप डॉक्टर नहीं था, एक कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट था, जिसका काम ही कैंसर के इलाज को लेकर खोज करना था. कैंसर इंस्टीट्यूट ने ऐसा प्रयोग किया, जिसमें महिला की जान चली गई. 

चीन का स्वघोषित कैंसर ट्यूमर रिसर्च इंस्टीट्यूट ने कैंसर के ट्रीटमेंट के नाम पर वांग महिला से बड़ी ठगी की गई है. महिला अपनी मां का इलाज इस इंस्टीट्यूट में करा रही थी. मां को साल 2021 में लास्ट स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर डिटेक्ट हुआ था. 

महिला ने चीन के वुहान में एक कैंसर स्पेशलिस्ट से मिली. यह चाइनीज डॉक्टर दावा कर रहा था कि उसके पास एक ऐसी दवाई है जो कैंसर सेल को खत्म कर देती है. उसने कहा कि उसे कई सरकारी संस्थाओं से पुरस्कार मिला है. उसने इस दवाई का पेटेंट भी दिखाया. 

इसे भी पढ़ें- Arvind Kejriwal ED Case Live: ईडी के सामने पेश नहीं होंगे केजरीवाल, भगंवत मान के साथ करेंगे रोड शो

23 लाख की दवाई और मिला जानलेवा ट्रीटमेंट
मां के इलाज के नाम पर महिला ने 23 लाख की दवाई खरीद ली. वह दवा खाने लगी. मीलों का सफर तय करके वुहान आती और ट्रीटमेंट कराती थी. डॉक्टर ने महिला को टेबलेट देने के साथ साथ एक ऐसा ट्रीटमेंट किया जो उसके लिए जानलेवा बन गया.

ब्रेस्ट में लगाए दर्जनों इंजेक्शन
डॉक्टर ने महिला के ब्रेस्ट में दर्जनों इंजेक्शन लगाए. उसने महिला के ब्रेस्ट पर सीमेंट और चूना लगाने को कहा. महिला की त्वचा पर फफोले पड़ गए और स्किन जल गई. महिला के पूरे शरीर में कैंसर फैल गया. डॉक्टर इसे सामान्य बताता रहा, पर महिला की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- मणिपुर में थाना घेरकर पुलिस से हथियार छीनने पहुंच गई भीड़, बगल में ही था CM हाउस
 
फर्जी निकला लाखों लूटने वाला डॉक्टर
चीन के इस डॉक्टर के खिलाफ वहां के स्थानीय प्रशासन ने केस दर्ज किया. उसने कबूला कि उसके पास कोई डिग्री नहीं थी, वह सिर्फ फर्जी में इलाज कर रहा था. उसका मेडिकल इंस्टीट्यूट भी फर्जी है. उसने सभी अवार्ड ऑनलाइन खरीदे थे. चीन के इस फर्जी डॉक्टर की वजह से महिला ने अपनी जान गंवा दी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

China cancer treatment medical fraud fake doctor Cancer Breast Cancer