Shocking Video: पहले लाठी-डंडों से पीटा, फिर भाला घोंप दिया, किसान की निर्मम हत्या का वीडियो देखकर दहल जाएंगे आप

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 27, 2023, 11:03 AM IST

Gopalganj Farmer Murder: किसान की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है.

Bihar Viral Video: जमीन के विवाद में बेरहमी से की गई इस हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. किसान के परिवार का आरोप है कि पुलिस ने शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं की.

डीएनए हिंदी: Bihar News- बिहार में 'सुशासन' के नाम पर वोट मांगने की तैयारी कर रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज में एक किसान की निर्मम हत्या कर दी गई है. गोपालगंज के कुर्थिया गांव में जमीन विवाद में एक किसान को कुछ लोगों ने पहले जमकर लाठी-डंडों से पीटा, इसके बाद भाला घोंपकर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोग बेरहमी से किसान को लाठी-डंडों से पीटते दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं. मृत किसान के परिजनों का आरोप है कि पुलिस को पहले ही जानलेवा हमले की आशंका वाली शिकायत दी गई थी, लेकिन पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया. इसी कारण आरोपियों का हौसला बढ़ा और उन्होंने इतना जघन्य अपराध कर दिया. 

तालाब की जमीन पर बांध बांधने का था विवाद

कुर्थिया गांव में 42 वर्षीय किसान घनश्याम मिश्र अपने भाई मंटू मिश्रा के साथ तालाब की जमीन पर बांध बांधने के लिए गए थे. इसी दौरान वहां मठिया गांव के बीरबल यादव, संजय यादव अपने साथ करीब 20 लोग लेकर पहुंच गए. सभी अपने हाथ में लाठी-डंडे और भाले लिए हुए थे. इन्होंने दोनों भाइयों पर हमला कर दिया. दोनों को जमकर पीटने के बाद उन्होंने घनश्याम मिश्र की छाती में भाला घोंप दिया और फरार हो गए. आसपास के किसान दोनों भाइयों को विजयीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, वहां घनश्याम मिश्र को मृत घोषित कर दिया गया. मंटू मिश्रा की भी हालत गंभीर है. इसी कारण उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया है.

पुलिस ने गिरफ्तार किए दो आरोपी

एसपी गोपालगंज स्वर्ण प्रभात के हवाले से PTI ने बताया कि विजयीपुर थाना पुलिस दोनों मुख्य आरोपी बीरबल यादव और संजय यादव को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि सामने आए वीडियो के जरिये बाकी आरोपियों की पहचान कराई जा रही है. 

4 जून को दी थी मृतक ने लिखित शिकायत

घनश्याम मिश्र के परिवार का कहना है कि उन्हें लगातार धमकी मिल रही थी. इसी कारण 4 जून को पुलिस थाने में लिखित शिकायत भी दी गई थी, लेकिन पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया. इसी कारण आरोपियों के हौसले बढ़े और उन्होंने हत्या कर दी. उन्होंने विजयीपुर थाना पुलिस पर कार्रवाई की मांग की है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.