किसान ने दर्ज कराई FIR, कहा- चारा खिलाने के बाद भी दूध नहीं दे रही गाय, आप करो राजी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 08, 2021, 01:11 PM IST

किसान ने कर्नाटक राज्य के एक पुलिस स्टेशन में एक अनोखी शिकायत दर्ज कराई है. इसमें कहा है कि चारा खिलाने के बावजूद उनकी गाय दूध नहीं दे रही है.

डीएनए हिंदी: कर्नाटक (Karnataka) के शिमोगा से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां सिदलीपुरा गांव में रहने वाला रमैया नाम का किसान और उसकी गाय जिले में चर्चा का विषय बने हुए हैं. दरअसल, किसान ने होलेहोन्नूर पुलिस स्टेशन में एक अनोखी शिकायत दर्ज कराई है. इसमें कहा गया है कि चारा खिलाने के बावजूद उनकी गाय दूध नहीं दे रही है. 

'पुलिस करे गाय को राजी'

'डेक्कन हेराल्ड' (Deccan Herald) में छपी खबर के मुताबिक, किसान ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा, 'मैं हर दिन सुबह 8 बजे और शाम 4-6 बजे गाय को चराने ले जाता हूं. गाय चारा खाती भी है लेकिन पता नहीं क्यों वो पिछले चार दिनों से दूध नहीं दे रही है.' किसान ने कहा कि अब पुलिस ही गाय को दूध देने के लिए राजी कर उसकी मदद कर सकती है. 

किसान और गाय सोशल मीडिया पर वायरल

इधर, जिस किसी ने भी इस शिकायत के बारे में सुना, अपनी हंसी नहीं रोक पाया. सोशल मीडिया पर भी किसान और उसकी गाय लोगों के बीच चर्चा का विषय बन चुके हैं. वहीं पुलिस भी इस अनोखी शिकायत के बाद हैरान है. उनका कहना है कि पुलिस ऐसे मामलों का निपटारा नहीं करती है. 

'नहीं दर्ज की जा सकती शिकायत'

पुलिस ने किसान को समझाते हुए कहा कि हम इस तरह कि शिकायत दर्ज नहीं कर सकते हैं जिसके बाद किसान वापस अपने घर लौट गया. 

भैंस को लेकर थाना पहुंचा किसान

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) निवासी बाबूलाल जाटव नाम का किसान अपनी भैंस को साथ लेकर थाने पहुंच गया था. बाबूलाल की शिकायत भी यही थी कि भैंस पिछले कुछ दिनों से दूध नहीं दुहने दे रही है. हालांकि पुलिस ने पशु चिकित्सक से बात कर भैंस का दूध दुहने में किसान की मदद की.

 

गाय के दूध ना देने पर पुलिस से शिकायत कर्नाटक कर्नाटक पुलिस