किसान चाह लें तो बदल सकते हैं सरकार, फिर शुरू करें आंदोलन- Telangana CM KCR

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 22, 2022, 07:31 PM IST

किसान चाहें तो सरकार बदल सकते हैं, यह कोई बड़ी बात नहीं है- KCR

Delhi CM Arvind Kejriwal ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को गिरफ्तार के स्टेडियमों को जेलों में बदलना चाहती थी.

डीएनए हिंदी: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने किसान संगठनों से फिर से प्रदर्शन शुरू करने की अपील की है.उन्होंने चंडीगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि प्रदर्शनकारी किसानों को खालिस्तानी बताया गया, आतंकी कहा गया. उन्होंने कहा, "मेरी किसानों से सिर्फ यही विनती है कि हमें इस प्रदर्शन को न सिर्फ पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और यूपी बल्कि पूरे देश में जारी रखना चाहिए. किसान अगर चाह लें तो वो सरकार बदल सकते हैं."

कार्यक्रम में मौजूद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल भाग्यशाली हैं कि उन्हें दिल्ली की सीमाओं पर बैठे किसानों की सेवा करने का मौका मिला. हम भी हमेशा अपने किसान भाइयों और बहनों का समर्थन करेंगे. जो शहीद हो गए हैं हम उन्हें वापस नहीं ला सकते लेकिन इस दर्द में हम आपके साथ हैं." 

पढ़ें- फिर शुरू हो सकता है Farmer Protest, 'मिशन UP' के लिए एक्टिव संयुक्त किसान मोर्चा

उन्होंने आगे कहा कि तेलंगाना राज्य बनने से पहले किसानों के बहुत सारे मुद्दे थे. किसान आत्महत्या कर रहे थे. हम सुधार कर रहे हैं, किसानों को मुफ्त बिजली दे रहे हैं. केंद्र हमसे बिजली बिल और मीटर लगाने को कह रहा. हम मर जाएंगे लेकिन मीटर नहीं लगाएंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कार्यक्रम में कहा कि किसान आंदोलन सिर्फ पंजाब या हरियाणा के किसानों के लिए नहीं पूरे देश के लिए था. केंद्र सरकार उन्हें गिरफ्तार करने के लिए स्टेडियमों को जेल में बदलना चाहती थी, लेकिन मैंने इसकी अनुमति नहीं दी.

पढ़ें- Farmer Protest: राज्य सरकार के खिलाफ पंजाब के किसानों का गुस्सा, चंडीगढ़ जाने के लिए अड़े प्रदर्शनकारी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

farmer protest KCR