Farmers Protest 2024: 'किसान की मौत पर कल पूरे देश में प्रदर्शन' संयुक्त किसान मोर्चे ने मांगा गृह मंत्री और सीएम हरियाणा से इस्तीफा

Written By कुलदीप पंवार | Updated: Feb 22, 2024, 05:24 PM IST

Farmers Protest

Farmers Protest 2024 Updates: केंद्र सरकार की तरफ से फसलों के MSP पर दिए गए प्रस्ताव को खारिज करने के दो दिन बाद किसान मोर्चे ने प्रदर्शन को लेकर ऐलान किया है.

Farmers Protest 2024 Updates: संयुक्त किसान मोर्चे (SKM) ने गुरुवार दोपहर को अपने आंदोलन को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. SKM के सभी वरिष्ठ किसान नेताओं ने शुक्रवार को पूरे देश में किसानों द्वारा प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. यह प्रदर्शन बुधवार को खनौरी बॉर्डर पर किसानों और पैरामिलिट्री फोर्सेज के बीच हुई झड़प में 20 साल के युवा किसान शुभकरण सिंह की गोली लगने से हुई मौत के विरोध में किया जाएगा. किसान नेताओं ने मांग की है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहल लाल खट्टर अपने पद से इस्तीफा दें. साथ ही किसान नेताओं ने पंजाब में भी 26 फरवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालने और 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में रैली करने का ऐलान किया है. किसान नेताओं ने प्रदर्शन का ऐलान केंद्र सरकार की तरफ से फसलों के MSP पर दिए प्रस्ताव को खारिज करने के दो दिन बाद किया है.

ब्लैक-डे के तौर पर करेंगे प्रदर्शन, जलाएंगे गृह मंत्री के पुतले

संयुक्त किसान मोर्चा ने गुरुवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अखिल भारतीय प्रदर्शन का ऐलान किया है. किसान नेता जोगिंदर सिंह उगराहा ने कहा, कल (बुधवार को) हमारा एक नौजवान मारा गया है. इसके विरोध में हम पूरे देश में ब्लैक-डे का आयोजन करेंगे. यह दिन हमेशा ब्लैक-डे के दौर पर मनाया जाएगा. पूरे देश में किसान विरोध जताएंगे और देश के गृह मंत्री अमित शाह, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के पुतले जलाए जाएंगे. मृत किसान का कर्ज माफ किया जाए और उनके परिवार को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा दिए जाए. 

हरियाणा के सीएम-गृह मंत्री पर दर्ज हो हत्या का मुकदमा

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि हरियाणा पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्सेज ने पंजाब में घुसकर गोली चलाई है. उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की कि हरियाणा के सीएम और गृह मंत्री के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए. देश के गृह मंत्री समेत हरियाणा के दोनों नेताओं को पद से इस्तीफा देना चाहिए, क्योंकि सारा काम ये लोग ही देख रहे हैं.

पंजाब में हाइवे के एक साइड होगा ट्रैक्टर मार्च

किसान नेताओं ने कहा कि पंजाब में भी 26 फरवरी को ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा. यह ट्रैक्टर मार्च विश्व व्यापार संगठन (WTO) के किसान विरोध नियमों के खिलाफ निकाला जाएगा. किसान नेताओं ने कहा कि मार्च के दौरान आम लोगों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी. ट्रैक्टर मार्च के लिए सड़क की एक साइड रोकी जाएगी और दूसरी साइड को खुला रखा जाएगा. इस दौरान अमृतसर से लेकर शंभू बॉर्डर तक सड़क पर ट्रैक्टर ही ट्रैक्टर दिखाई देंगे.

14 मार्च को करेंगे रामलीला ग्राउंड में बड़ी रैली

किसान नेता राकेश टिकैत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसान मोर्चे की तरफ से 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में भी रैली करने का ऐलान किया. उन्होंने कहा, रामलीला ग्राउंड में बड़ी रैली की जाएगी. किसान नेताओं ने हरियाणा-पंजाब को जोड़ने वाले शंभू और खनौरी बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्सेज द्वारा किसानों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर आंसू गैस के गोले और पैलट गन इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.

गोली से किसान की मौत की न्यायिक जांच की मांग

खनौरी बॉर्ड पर गोली लगने से हुए किसान शुभकरण सिंह की मौत का मामला पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट (Punjab and Haryana High Court) भी पहुंच गया है. एक्टिंग चीफ जस्टिस की बेंच के सामने यह याचिका एडवोकेट हरिंदर सिंह ईशर ने दाखिल की है. उन्होंने याचिका में किसान की मौत की हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज से न्यायिक जांच कराने की मांग की गई है. हाई कोर्ट ने किसान आंदोलन से जुड़ी दो PIL पर पहले से चल रही सुनवाई के दौरान 29 फरवरी को इस याचिका को भी सुनने का आश्वासन दिया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.