Farmers Protest Updates: अपनी मांगों को लेकर दिल्ली आ रहे किसानों को रोकने के लिए सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं. बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने कंक्रीट की अस्थायी बैरिकेडिंग रख दी है तो कई जगह सड़कों पर कीलें ठोक दी गई हैं. राष्ट्रीय राजधानी में किसान आंदोलन को रोकने के लिए चल रही इस कवायद के कारण वे लोग भी परेशान हैं, जो दूसरे प्रदेशों से सड़क मार्ग से दिल्ली आ रहे हैं. इन लोगों को भी बॉर्डर सील होने के कारण दिल्ली में एंट्री नहीं मिलेगी और वे जाम में भी फंस जाएंगे. लेकिन हम आपको उन रास्तों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप बॉर्डर सील होने के बावजूद दिल्ली के अंदर पहुंच सकते हैं.
पहले जान लीजिए कहां-कहां बंद किए हैं बॉर्डर
दिल्ली में एंट्री करने वाले तकरीबन सभी मुख्य मार्ग ब्लॉक कर दिए गए हैं. यूपी गेट, बदरपुर बॉर्डर, कालिंदी कुंज, सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर समेत सभी रास्तों को ब्लॉक कर दिय गया है. इसके चलते दिल्ली की सीमाओं पर भारी जाम लग गया है.
इन रास्तों से कर सकते हैं दिल्ली में आवागमन
- अप्सरा बॉर्डर चौक से अक्षर धाम फिर मदर डेयरी रोड से होते हुए चौधरी चरण सिंह रोड जा सकते हैं.
- कश्मीरी गेट बस अड्डा से मजनू का टीला, फिर लोनी बॉर्डर होते हुए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पहुंच सकते हैं.
- मोहन नगर से हापुड़ रोड होते हुए डासना से आप ईस्टर्न पेरिफेरेल एक्सप्रेसवे पर पहुंच सकते हैं.
- अलीपुर कट से पल्ला-बख्तावरपुर रोड पहुंचते हुए वहां से सिंघु स्टेडियम जाकर फिर NH-44 पर पहुंच सकते हैं.
पुलिस ने किए हुए हैं ऐसे इंतजाम
- दिल्ली में 12 मार्च तक के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है.
- राजधानी में एक महीने तक कोई रैली या जुलूस नहीं निकलेगा.
- दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा, 5 हजार जवानों को तैनात किया गया है.
- दिल्ली में एंट्री वाले सभी बॉर्डर को कंटेनर लगाकर बंद किए, सड़कों पर कीलें ठोंकी.
- सभी बॉर्डर की निगरानी के लिए दिल्ली पुलिस ड्रोन की मदद ले रही है.
- किसानों के प्रदर्शन के डर से केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.