Presidential Election 2022: शरद पवार के बाद अब फारूक अब्दुल्ला का राष्ट्रपति चुनाव लड़ने से इंकार, बताई ये वजह

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 18, 2022, 08:45 PM IST

फारूख अब्दुल्ला (फाइल फोटो-PTI)

फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर इस समय बहुत महत्वपूर्ण समय से गुजर रहा है और इन अनिश्चित समय में उसे मेरे प्रयासों की जरूरत है.'

डीएनए हिंदी: राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election 2022) में विपक्ष के 2 नेताओं ने चुनाव लड़ने से साफ इनकार कर दिया है. सबसे पहले एनसीपी चीफ शरद पवार ने राष्ट्रपति चुनाव लड़ने से मना किया था. अब नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने भी राष्ट्रपति चुनाव के लिए संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार के रूप में अपना नाम वापस ले लिया है. उन्होंने कहा कि वह बेहद महत्वपूर्ण दौर से गुजर रहे जम्मू-कश्मीर का रास्ता तय करने में अपनी भूमिका निभाना चाहेंगे.

गौरतलब है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार के बाद 84 वर्षीय फारूक अब्दुल्ला दूसरे नेता हैं जिन्होंने जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले विपक्ष की ओर से संभावित उम्मीदवार के रूप में अपना नाम वापस ले लिया है. अब्दुल्ला ने यह घोषणा मुंबई में होने वाली विपक्ष की संयुक्त बैठक से पहले की है. इस बैठक के बाद विपक्ष संयुक्त रूप से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर सकता है.

यह भी पढ़ें: Agnipath Scheme Protest: रेलवे को 500 करोड़ से ज्यादा का नुकसान, 100 कोच जलकर खाक

विपक्ष का किया धन्यवाद
हालांकि, शरद पवार और फारूख अब्दुल्ला ने उनके नाम का प्रस्ताव रखने पर विपक्ष को धन्यवाद दिया है. एनसीपी द्वारा जारी बयान के अनुसार, उन्होंने कहा कि भारत के राष्ट्रपति पद के लिए संयुक्त विपक्ष के संभावित उम्मीदवार के रूप में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा उनका नाम प्रस्तावित किए जाने पर वह सम्मानित महसूस कर रहे हैं. अब्दुल्ला ने एक बयान में कहा, ‘ममता दीदी द्वारा मेरे नाम का प्रस्ताव रखे जाने के बाद मुझे विपक्ष के कई नेताओं का कॉल आया और वे उम्मीदवार के रूप में मेरे नाम का समर्थन कर रहे हैं.’ 

यह भी पढ़ें: 10% Quotas for Agniveers: रक्षा मंत्रालय में भी अग्निवीरों को मिलेगा 10% आरक्षण

'जम्मू-कश्मीर को मेरी जरूरत'
अब्दुल्ला ने कहा कि उन्होंने अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और परिवार के सदस्यों के साथ इस अप्रत्याशित घटनाक्रम पर चर्चा की. उन्होंने कहा, ‘मुझे जो समर्थन मिला है, उससे मैं बहुत खुश हूं और सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि देश के सर्वोच्च पद के लिए मेरे नाम पर विचार किया गया. मेरा मानना है कि जम्मू-कश्मीर इस समय बहुत महत्वपूर्ण समय से गुजर रहा है और इन अनिश्चित समय में उसे मेरे प्रयासों की जरूरत है.’ जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका मानना है कि सक्रिय राजनीति में अभी उन्हें बहुत कुछ करना है और वह जम्मू-कश्मीर तथा देश की सेवा में अभी बहुत कुछ करना चाहते हैं.

ममता बनर्जी ने इन नामों का दिया प्रस्ताव
उन्होंने कहा, 'इसलिए मैं विचारार्थ अपने नाम को पूरे सम्मान के साथ वापस लेना चाहता हूं तथा मैं संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार का समर्थन करूंगा.' ममता बनर्जी ने इस सप्ताह की शुरुआत में कांग्रेस, डीएमके, एनसीपी और समाजवादी पार्टी सहित 17 विपक्षी पार्टियों के साथ हुई बैठक में अब्दुल्ला के नाम का प्रस्ताव रखा था. बनर्जी ने पवार द्वारा इंकार किए जाने के बाद अब्दुल्ला और पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपालकृष्ण गांधी के नाम का प्रस्ताव रखा है. भारत के नए राष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया 15 जून से शुरू हो गई. नामांकन की अंतिम तिथित 29 जून है और आवश्यकता होने पर 18 जुलाई को मतदान किया जाएगा, जबकि 21 जुलाई को मतगणना होगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

.