'एक लाश, खुदकुशी का शक और महादेव ऐप से कनेक्शन, छत्तीसगढ़ में नया बवाल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 06, 2023, 10:14 AM IST

सांकेतिक तस्वीर.

महादेव ऐप केस के आरोपी असीम दास के पिता बीते दो दिनों से गायब थे. पुलिस को शक है कि उन्होंने खुदकुशी की है.

डीएनए हिंदी: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग जिले में पुलिस ने महादेव सट्टा ऐप (Mahadev App) मामले में गिरफ्तार असीम दास के पिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया है. उनकी लाश कुएं में पड़ी हुई थी, जिसे काफी मशक्कत से निकाला गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को जिले के अंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अछोटी गांव में सुशील दास का शव बरामद किया है. उनकी उम्र 62 साल है.

पुलिस ने कहा है कि सुशील दास अछोटी गांव के किसी निजी कंपनी में चौकीदारी करता था. आज दोपहर गांव के कुंए से उसका शव बरामद किया गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दास रविवार की शाम से घर से लापता था. आज ग्रामीणों ने पुलिस को कुंए में शव होने की जानकारी दी तब पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया. 

इसे भी पढ़ें- करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या पर राजस्थान में बवाल, संगठन ने बुलाया बंद, हंगामे के आसार

असीम दास का पिता ने की है खुदकुशी
पुलिस को आशंका है कि दास ने आत्महत्या की है. जांच के बाद ही इस संबंध में अधिक जानकारी मिल सकेगी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुशील दास प्रवर्तन निदेशालय(ED) द्वारा महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले में गिरफ्तार असीम दास का पिता है. 

इसे भी पढ़ें- Deepfake पर 2 दिन में जारी होगी एडवाइजरी, सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों से की चर्चा

महादेव ऐप केस में सामने आए हैं बड़े नाम
राज्य में महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले की जांच कर रही ईडी ने असीम दास को नवंबर माह में गिरफ्तार किया था. सुशील दास की गिरफ्तारी के बाद ईडी ने कहा था कि फोरेंसिक विश्लेषण और कैश कूरियर सुशील दास द्वारा दिए गए एक बयान से चौंकाने वाले आरोप सामने आए हैं. आरोप है कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटर्स ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब तक लगभग 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया है, और यह जांच का विषय है.’’ (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Mahadev Mahadev App mahadev betting app Mahadev betting app scam mahadev app scam mahadev app scam accused