अचानक धू-धूकर जलने लगा Delhi का रेलवे गोदाम, इलाके में उठा धुएं का गुबार, देखें Video

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 25, 2022, 08:29 AM IST

दमकल विभाग की 14 गाड़ियों ने बुझाई आग.

दिल्ली के रेलवे गोदाम में रविवार को भीषण आग लग गई थी. दमकलकर्मियों ने तत्काल एक्शन के बाद आग पर काबू पा लिया.

डीएनए हिंदी: उत्तरी दिल्ली (North Delhi) स्थित एक रेलवे गोदाम (Railway Godown) में अचनाक भीषण आग लग गई. प्रताप नगर मेट्रो स्टेशन के नजदीक सब्जी मंडी में रविवार को अचानक गोदाम में धुआं उठाने लगा. धुआं उठते देखकर मौके पर मौजूद लोग घबराहट में इधर-उधर भागने लगे.

सोशल मीडिया पर आग लगने का वीडियो भी वायरल हो रहा है. लोग आग बुझाने के लिए कोशिशें करते भी नजर आ रहे हैं. आग इतनी भीषण थी कि पूरे आसपास के इलाकों में धुआं फैल गया. जैसे ही अधिकारियों की आग लगने की सूचना मिली उन्होंने तत्काल दमकल विभाग को कॉल किया. दमकल विभाग की कुल 14 गाड़ियों ने तत्काल मौके पर पहुंची और आग बुझाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.

देखें वीडियो-

Delhi: उपहार सिनेमा में लगी भीषण आग, बालकनी और फ्लोर जलकर खाक

दिल्ली फायर सर्विस (Fire Brigade) के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि प्रताप नगर मेट्रो स्टेशन के नजदीक सब्जी मंडी स्थित रेलवे के गोदाम में आग लगने की सूचना दोपहर चार बजकर 25 मिनट पर मिली थी. दमकल की कुल 14 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. दमकल विभाग ने तत्काल काबू पा लिया था. आग लगने की वजह सामने नहीं आ सकी है.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करे.

दिल्ली गोदाम आग फायर बिग्रेड