Delhi के गोकुलपुरी इलाके की झुग्गी-बस्ती में लगी आग, 7 लोग झुलस कर मरे

| Updated: Mar 12, 2022, 10:06 AM IST

सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात करने की बात कही है.

डीएनए हिंदी: बीती रात दिल्ली के गोकुलपुरी (Gokulpuri) इलाके की झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के साथ एक त्रासदी हुई है. इस इलाके में भीषण आग लगने  के कारण जान-माल की बड़ा नुकसान हुआ है. जानकारी के मुताबिक अब तक इस आग की चपेट में आने के कारण 7 लोगों की मौत हो गई है. वहीं लोगों के घायल होने की भी खबरें हैं. हालांकि अभी तक केवल 7 ही शव बरामद किए गए हैं. 

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

जानकारी के मुताबिक फायर डिपार्टमेंट (Fire Department) को आधी रात सूचना मिली जिसके बाद मौके पर 13 फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंची. इस आग में 7 झोपड़ियों के चपेट में आने की जानकारी है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. यह घटना गोकुलपुरी के पिलर नंबर-12 के आस-पास की बताई जा रही है. 

सीएम केजरीवाल ने जताया दुख

इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने घटना पर दुख जताया है और कहा है कि वे खुद घटनास्थल पर जाकर वहां पीड़ितों से मुलाकात करेंगे. 

यह भी पढ़ें- UP Election Result: AAP की राह मुश्किल! यूपी के लोगों का भरोसा नहीं जीत पा रहे केजरीवाल

वहीं इस मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि जैसे ही उन्हें यहां आग लगने की सूचना मिली तो आनन-फानन में ही पूरा प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच गया और आग को बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए गए थे. 

यह भी पढ़ें- कौन हैं Punjab के 'नेल्सन मंडेला' को हराने वाले AAP के गुरमीत सिंह खुड्डियां?

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करे