Flights Bomb Threat: पिछले 3 दिन के दौरान 15 भारतीय विमानों में बम की धमकी ने सरकार से लेकर जांच एजेंसियों तक, सभी को चक्करघिन्नी बना रखा है. अब इस मामले में मुंबई पुलिस ने पहली गिरफ्तारी की है. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने छत्तीसगढ़ के एक नाबालिग लड़के को हिरासत में लिया है, जिस पर सोमवार को मुंबई से न्यूयॉर्क जाने वाली फ्लाइट समेत 3 फ्लाइट में बम की झूठी धमकी देने का आरोप है. मुंबई पुलिस ने दावा किया है कि 17 वर्षीय नाबालिग आरोपी ने यह कदम अपने एक दोस्त को फंसाने के लिए किया था, जिसके साथ उसका पैसों को लेकर विवाद चल रहा है. उधर, इस सूचना के मिलने के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू (Ram Mohan Naidu) ने गहरी चिंता जताई है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने भी दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर छह विमानों में बम की धमकियों को लेकर 6 केस दर्ज किए हैं और जांच शुरू कर दी है.
स्कूल ड्रॉपआउट है नाबालिग आरोपी
मुंबई पुलिस के मुताबिक, हिरासत में लिया गया संदिग्ध नाबालिग आरोपी छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव का रहने वाला है. वह स्कूल ड्रॉपआउट है. पुलिस ने उसे और उसके पिता को मंगलवार को पूछताछ के लिए समन भेजा था. पूछताछ के बाद आरोपी किशोर को कस्टडी में लेकर रिमांड होम भेज दिया गया, जबकि उसके पिता से अब भी पूछताछ चल रही है.
उड्डयन मंत्री ने कही ये बात
नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने बुधवार को कई एयरलाइंस के विमानों को बम की धमकी मिलने को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा,'भारतीय विमानन कंपनियों को निशाना बनाकर हाल ही में किए गए विभाजनकारी कामकाज से में बेहद दुखी हूं. जांच एजेंसियां दोषियों को पकड़ लेंगी. मुंबई पुलिस ने एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है, जिसने ऐसी तीन फोन कॉल करके अफवाह उड़ाई थी. ऐसी हरकतें और गैरकानूनी कामकाज गहन चिंता का विषय है. मैं हमारे एविएशन सेक्टर की सेफ्टी, सुरक्षा और ऑपरेशनल इंटिग्रिटी पर किसी भी तरह के हमले की सख्त से निंदा करता हूं.
नाबालिग ने ही बनाया था एक्स पर अकाउंट
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में किशोर ने यह बात स्वीकर की है कि उसने ही अपने एक दोस्त के नाम से एक्स (पहले ट्विटर) पर अकाउंट बनाया था. इस दोस्त के साथ उसका पैसों को लेकर विवाद चल रहा था. अकाउंट बनाए जाने के बाद उसने फ्लाइट्स में बम की धमकी की बात पोस्ट कर दी थी.
मुंबई पुलिस ने दर्ज किए हैं 3 मुकदमे
विमान में बम होने की करीब 19 धमकियां पोस्ट की गई हैं. इनमें से 4 धमकी सोमवार को दी गई थी. मुंबई पुलिस ने इस मामले में तीन FIR दर्ज की हैं. किशोर को सोमवार को मिली धमकी के सिलसिले में दर्ज पहली FIR के लिए हिरासत में रखा गया है. पुलिस ने कहा कि सोमवार को किशोर ने 4 फ्लाइट में बम की धमकी दी थी, जिनमें 3 इंटरनेशनल फ्लाइट थीं. इनमें से दो फ्लाइट डिले हो गई थीं, जबकि तीसरी को रद्द करना पड़ा था. मंगलवार को 8 फ्लाइट्स इससे प्रभावित हुई हैं, जबकि बुधवार को भी 7 फ्लाइट में बम की धमकी मिल चुकी है, जिनमें दो स्पाइसजेट की फ्लाइट हैं.
दिल्ली पुलिस ने भी दर्ज किए 6 केस
फ्लाइट्स बम थ्रेट मामले में दिल्ली पुलिस ने भी बड़ी कार्रवाई की है. दिल्ली पुलिस ने अब तक इस सिलसिले में 6 केस दर्ज किए हैं. पुलिस ने बताया है कि अक्टूबर 2024 के दौरान दिल्ली पुलिस को दिल्ली एयरपोर्ट पर बम की धमकी मिलने के 7 केस सामने आने की जानकारी दी थी. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अब तक 6 केस दर्ज किए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.