डीएनए हिंदीः देश में फॉरेस्ट लैंड (Forest Land) में इजाफा हुआ है. पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा गुरुवार को जारी की गई इंडिया स्टेट फॉरेस्ट रिपोर्ट 2021 के अनुसार, साल 2019 के मुकाबले देश के वन क्षेत्र में 1,540 वर्ग किमी का इजाफा हुआ है.
रिपोर्ट के अनुसार, भारत का वर्तमान वन क्षेत्र 7,13,789 वर्ग किलोमीटर है. यह देश के कुल भौगोलिक क्षेत्र का 21.71 प्रतिशत है जबकि वृक्षों का आवरण (Tree Cover) 95,748 वर्ग किमी (भौगोलिक क्षेत्र का 2.91 प्रतिशत) है. यह 2019 के मुकाबले देश में कुल वन और वृक्ष आवरण (Forest and Tree cover) में 2,261 वर्ग किमी (0.28 प्रतिशत) की वृद्धि है.
पूर्वोत्तर राज्यों में वन क्षेत्र 1020 वर्ग किलोमीटर घटा
रिपोर्ट में चिंताजनक आंकड़े उत्तर भारत के राज्यों से आए हैं. पूर्वोत्तर राज्यों में पिछले दो वर्षों में वन क्षेत्र में 1020 वर्ग किलोमीटर की कमी आई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि पूर्वोत्तर राज्यों में कुल वन क्षेत्र 1,69,521 वर्ग किलोमीटर है, जबकि कुल भौगोलिक क्षेत्र 2,62,179 वर्ग किलोमीटर है, जो देश के कुल भौगोलिक क्षेत्र का 7.98 फीसदी है.
पूर्वोत्तर के आठ राज्यों का वन क्षेत्र देश के कुल वन क्षेत्र का 23.75 फीसदी हैं. अरुणाचल प्रदेश में सबसे अधिक 257 वर्ग किलोमीटर वन क्षेत्र का नुकसान हुआ है, जबकि मेघालय में 249 वर्ग किलोमीटर, नगालैंड में 235 वर्ग किलोमीटर, मिजोरम में 186 वर्ग किलोमीटर, असम में 15 वर्ग किलोमीटर, त्रिपुरा में चार वर्ग किलोमीटर और सिक्किम में एक वर्ग किलोमीटर वन क्षेत्र का नुकसान हुआ है. (इनपुट- PTI)