Assam के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष रिपुन बोरा ने जॉइन की TMC, वरिष्ठ नेताओं पर लगाए ये आरोप

पुष्पेंद्र शर्मा | Updated:Apr 17, 2022, 05:17 PM IST

रिपुन बोरा ने टीएमसी जॉइन करने का ऐलान किया है.   

बोरा ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

डीएनए हिंदी: असम के पूर्व सांसद और राज्य के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष रिपुन बोरा ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. बोरा ने आरोप लगाया है कि भाजपा के खिलाफ लड़ने के बजाय असम कांग्रेस के वरिष्ठ पदों के नेताओं का एक वर्ग मुख्य रूप से मुख्यमंत्री के साथ भाजपा सरकार के साथ गुप्त समझौता कर रहा है. 

TMC जॉइन 
पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सदस्य रिपुन बोरा (Ripun Bora) ने इस्तीफे के बाद टीएमसी जॉइन करने का ऐलान कर दिया. टीएमसी के ट्विटर हैंडल से अभिषेक बनर्जी के साथ फोटो ट्वीट कर इसकी घोषणा की गई है.  पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ टीएमसी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को पटखनी देने की तैयारी कर रही है. 

Congress में शामिल होंगे प्रशांत किशोर, राहुल गांधी को दिया प्रजेंटेशन
 

वर्तमान राज्यसभा सांसद और असम से पूर्व लोकसभा सांसद सुष्मिता देव ने पिछले साल टीएमसी के लिए कांग्रेस छोड़ दी थी. राज्य के पूर्व मंत्री रिपुन बोरा असम में एक बड़ा नाम हैं. पिछले साल कांग्रेस के राज्य चुनाव हारने के बाद उन्होंने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए स्थानीय इकाई प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था. 

क्या कांग्रेस को लगेगा एक और बड़ा झटका? Hardik Patel ने ट्वीट कर कही यह बात 

असम में कांग्रेस का संघर्ष 
असम में कांग्रेस संघर्ष कर रही है. यह हाल के राज्यसभा चुनावों में और अधिक स्पष्ट हो गया जब पार्टी के कड़े संघर्ष के बाद भी रिपुन बोरा हार गए. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें समझा दिया गया है कि कांग्रेस में कोई भविष्य नहीं है और अभी टीएमसी में शामिल होना सबसे अच्छा विकल्प है. टीएमसी असम में तेजी से पैर जमाने की कोशिश कर रही है और इसके नए पार्टी कार्यालय अगले सप्ताह तैयार होने की उम्मीद है. तृणमूल की नजर अभी पूर्वोत्तर में असम, त्रिपुरा और मेघालय पर है. सुष्मिता देव ने सिलचर-कछार क्षेत्र में पार्टी का विस्तार शुरू कर दिया है और रिपुन बोरा के शामिल होने से टीएमसी मजबूत होगी. 

कांग्रेस में प्राण फूंकने के लिए Robert Vadra हैं तैयार, कहा- जनता चाहेगी तो...

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

रिपुन बोरा कांग्रेस असम ripun bora