वाराणसी में राम की धूम, 22 जनवरी को कीजिए फ्री बोटिंग, जानिए कैसे

अभिषेक शुक्ल | Updated:Jan 11, 2024, 03:14 PM IST

वाराणसी में गंगा घाट.

22 जनवरी को वाराणसी के नाविकों ने ऐलान किया है कि वे श्रद्धालुओं को मुफ्त नौका विहार कराएंगे. वजह बेहद दिलचस्प है.

डीएनए हिंदी: अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन 22 जनवरी को वाराणसी तट के नाविकों ने अहम ऐलान किया है. वाराणसी के नाविक समाज ने गंगा घाट पर एक छोर से दूसरे छोर तक जाने के लिए श्रद्धालुओं और पर्यटकों को नि:शुल्क सेवा देने का निर्णय लिया है.

मां गंगा निषाद राज सेवा न्यास के संगठन मंत्री शम्भू साहनी ने कहा, 'निषाद समाज का प्रभु श्री राम से अटूट रिश्ता रहा है. वन गमन के समय निषाद राज ने प्रभु श्री राम, लक्ष्मण और माता सीता को अपनी नाव से बिना शुल्क लिए नदी पार कराई थी.'

इसे भी पढ़ें- सूचना सेठ: कैसे अपने बच्चे की हत्यारन बन सकती है मां? मनोवैज्ञानिक कह रहे ये बात

क्यों फ्री में बोटिंग करा रहे नाविक?
शम्भू साहनी ने कहा है कि इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए नाविक समाज की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि 22 जनवरी को बनारस के सभी 84 घाट पर गंगा के एक छोर से दूसरे छोर तक जाने के लिए श्रद्धालुओं और पर्यटकों को मुफ्त नाव सेवा प्रदान की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- सड़कों पर घना कोहरा, रात में कड़ाके की ठंड, अगले 7 दिन ऐसा रहेगा देश का मौसम

राजघाट से निषादराज घाट तक निकलेगी शोभायात्रा
शम्भू साहनी ने बताया कि 22 जनवरी को ही दिन में बनारस के राजघाट से निषादराज घाट तक भगवान श्री राम, लक्ष्मण और माता जानकी के नाम से एक शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल होंगे. (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

ram mandir ayodhya Ram Temple varanasi ram mandir inauguration