दिल्ली वालों के लिए गुड न्यूज! अगले तीन दिनों तक Electric Buses में यात्रा फ्री

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 23, 2022, 06:48 PM IST

Electric Buses

Electric Buses in Delhi: राजधानी दिल्ली में अगले तीन दिनों तक लोग इलेक्ट्रिक बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगे.

डीएनए हिंदी: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार ने राजधानी के लोगों को गुड न्यूज दी है. दिल्ली सरकार ने ऐलान किया है कि दिल्ली के लोग अगले तीन दिनों तक 150 इलेक्ट्रिक बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे. इन बसों को अरविंद केजरीवाल मंगलवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

दिल्ली सरकार का प्लान शहर में अपने इलेक्ट्रिक बसों के बेड़े में 1500 बसों को शामिल करने का है. दिल्ली सरकार के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार के कार्यक्रम के बाद जल्द ही दिल्ली के इलेक्ट्रिक बसों के बेड़े में 300 बसें और जोड़ी जाएंगी.

पढ़ें- Tata Nano Electric: पेट्रोल-डीजल में फ्लॉप होने के बाद EV में तहलका मचा सकती है नैनो

इस समय दिल्ली में मुंडेला कलां और रोहिणी सेक्टर 37 में दो बस डिपो हैं जो दिल्ली सरकार की इलेक्ट्रिक बसों को संभालने के लिए पूरी तरह से सुसज्जित हैं. मुंडेला कलां इलेक्ट्रिक बस स्टेशन दिल्ली में अपनी तरह का पहला ऐसा बस स्टेशन है जो 32 डीसी फास्ट ईवी चार्जर, चार सर्विस पिट्स और दो ड्राई पिट्स से लैस है. यह 4.57 एकड़ भूमि में फैला हुआ है. इसी तरह रोहिणी सेक्टर 37 स्थित इलेक्ट्रिक बस डिपोसात एकड़ भूमि में फैला हुआ है. इस डिपो  में 48 डीसी फास्ट ईवी चार्जर हैं. 

पढ़ें- Petrol-Diesel की टेंशन खत्म, सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर चलेगी ये E-Bike

दिल्ली परिवहन निगम की पहली इलेक्ट्रिक बस को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनवरी में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. तब मुख्यमंत्री केजरीवाल ने राजधानी में पर्यावरण हितैषी सार्वजनिक परिवहन प्रणाली के युग की शुरुआत बताते हुए कहा था कि सरकार आने वाले वर्षों में 2000 इलेक्ट्रिक बसें खरीदेगी. दिल्ली सरकार द्वारा खरीदी गई इलेक्ट्रिक बसों में विकलांग यात्रियों के लिए रैंप और महिला यात्रियों के लिए विशेष गुलाबी सीटें हैं. बस में सीसीटीवी कैमरे, कश्मीरी गेट पर टू-वे सेंट्रल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (सीसीसी), प्रत्येक बस में 10 पैनिक बटन और एक हूटर भी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

electric vehicles Arvind Kejriwal DTC Bus