Kashmir Files देख दुखी हुआ युवक, कश्मीरी पंडितों के लिए किया बड़ा ऐलान

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 01, 2022, 05:06 PM IST

द कश्मीर फाइल्स

The Kashmir Files फिल्म देखने के बाद कर्नाटक के सुब्रमण्य नट्टोज ने कश्मीरी पंडितों के लिए मुफ्त शिक्षा का ऐलान किया.

डीएनए हिंदी: कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में एक शैक्षणिक संस्थान ने घोषणा की है कि वह उन कश्मीरी पंडितों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देगा जो अपने मूल निवास से विस्थापित होकर देश में कहीं और बस गए हैं. दक्षिण कन्नड़ जिले के पुत्तूर तालुक में स्थित अंबिका महाविद्यालय ने यह प्रस्ताव रखा है.

संस्थान के संयोजक सुब्रमण्य नट्टोज ने शनिवार को पुत्तूर में एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की और कहा कि 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म देखने के बाद वह कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा से दुखी हैं.

पढ़ें- क्या BJP से दूरियां बना रहे हैं नीतीश कुमार? केंद्र के कार्यक्रम में भी नहीं हुए थे शामिल

नट्टोज ने जम्मू का दौरा किया और स्थिति का अध्ययन करने के बाद सभी विस्थापित कश्मीरी पंडितों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने का निर्णय लिया.

पढ़ें- Patiala Violence: गिरफ्तार हुआ हिंसा का मास्टरमाइंड बलजिंदर सिंह परवाना, CIA ने मोहाली एयरपोर्ट से पकड़ा

उन्होंने कश्मीरी पंडित छात्रों को छठी कक्षा से स्नातक तक की मुफ्त शिक्षा देने की योजना बनाई है और छात्रों लिए मुफ्त छात्रावास सुविधा की भी घोषणा की है. नट्टोज ने कहा कि कश्मीरी पंडितों के चार बच्चे संस्थान में प्रवेश ले चुके हैं.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.