डीएनए हिंदी: भारत इस साल जी20 समिट की अध्यक्षता कर रहा है. इसके तहत भारत द्वारा 22 से 24 मई के बीच प्रस्तावित बैठकें आज से शुरू होंगी. इन सबके बीच पाकिस्तान काफी कुढ़ा हुआ है और इसीलिए वह पहले ही चीन और अन्य सहयोगी देशों की मदद से इन बैठकों को रद्द कराने की मांग करता रहा था. जब आज से बैठकें शुरू हो रही हैं तो पाकिस्तान भारत को बदनाम करने की कोशिशों पर काम कर रहा है जिससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की साख पर बट्टा लग सके लेकिन पाकिस्तान कैसे और क्या कर रहा है, चलिए बताते हैं.
दरअसल, G20 समिट की श्रीनगर में होने वाली बैठकों के बीच पाकिस्तान द्वारा जारी पत्र में भारत की छवि को खराब करने के लिए कई विषय शेयर किए गए हैं. इस लेटर में सलाह दी गई है कि भारत को एक फासीवादी राष्ट्र के रूप पेश किया जाए क्योंकिं यहां केवल हिंदू आतंकवादी और चरमपंथी सुरक्षित हैं. पाकिस्तान के पत्र में कहा गया कि भारत में अल्पसंख्यक, महिलाएं, निम्न जातियां, पर्यटक, पत्रकार या भारतीय जनता पार्टी की हिंदुत्व नीतियों की आलोचना करने वाले मीडिया हाउस कोई भी सुरक्षित नहीं हैं.
2000 रुपये का नोट देने पर सवारी पर भड़क गया ऑटो ड्राइवर, दिनदहाड़े जमकर पीटा
मानवाधिकार की दुहाई दे रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान द्वारा सामने आए इस लेटर में भारत में अल्पसंख्यकों विशेष रूप से मुसलमानों के उत्पीड़न की बात कही गई है. मदरसों पर बुलडोजर चलाने और गुजरात दंगों के दोषियों की रिहाई का जिक्र करते हुए पाकिस्तान ने भारत पर हमला बोला है. पाकिस्तान द्वारा जारी पत्र में यह तक कहा गया है कि भारत में गौरक्षक समूह मुस्लिमों की पीट-पीटकर हत्या हो जाती है. पाकिस्तान ने सवाल उठाया है कि दुनिया मानवाधिकारों के खिलाफ राज्य प्रायोजित कृत्यों के प्रति आंखें क्यों मूंदे हुए है?
बौखलाए हुए हैं बिलावल भुट्टो
पाकिस्तान में ट्विटर से लेकर अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स के जरिए भारत की छवि खराब करने का प्लान बना रहा है. वहीं हाल ही में भारत का दौरा करके वापस गए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की श्रीनगर में होने वाली G20 बैठकों को लेकर परेशानी सामने आई है. बिलावल भुट्टो ने कहा है कि कश्मीर में जी20 बैठक आयोजित करके भारत ‘कश्मीर के लोगों की आवाज को दबाने’ में सफल नहीं होगा.
बिलावल भुट्टो ने जम्मू कश्मीर में हो रही मीटिंग्स को अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन बताया है. पाकिस्तानी मीडिया हाउस डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक बिलावल ने कहा, "संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का उल्लंघन करके भारत के लिए दुनिया में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाना संभव नहीं है." उन्होंने कहा, "ऐसे समय में जब भारत कश्मीर में एक सम्मेलन आयोजित कर रहा है, मुझे POK में विधानसभा को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया गया है."
बजरंग दल बैन पर बोले जमीयत के मुखिया- कांग्रेस सुधार रही 70 साल पुरानी गलती
नहीं मिली कहीं से मदद
बता दें कि G20 के सदस्य देशों से गुहार लगाने से लेकर प्रत्येक अंतर्राष्ट्रीय मंच से पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाया है कि भारत जान बूझकर कश्मीर में जी20 मीटिंग्स का आयोजन कर रहा है. पाकिस्तान ने सदस्य देशों से श्रीनगर में होने वाली मीटिंग्स का बायकॉट करने तक को कहा था लेकिन पाकिस्तान को इस मोर्चे पर कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. चारों तरफ से मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान अब अपनी दुष्प्रचार मशीनरी के जरिए भारत को बदनाम करने के प्लान पर काम कर रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.