Ganga Vilas Cruise: बिहार के छपरा में फंस गया गंगा विलास क्रूज, जानिए कैसे निकला आगे

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 16, 2023, 07:23 PM IST

गंगा विलास क्रूज दुनिया की सबसे लंबी नदी यात्रा पर निकला है. पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने पिछले सप्ताह ही इसे वाराणसी से लॉन्च किया था.

डीएनए हिंदी: यूपी के वाराणसी से डिब्रगढ़ के लिए रवाना हुआ गंगा विलास क्रूज (Ganga Vilas Cruise) सोमवार को बिहार के छपरा में फंस गया. डोरीगंज में गंगा नदी में पानी कम होने की वजह से क्रूज नदी के किनारे रुक गया. सूचना मिलने के बाद प्रशासन और SDRF की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद क्रूज-ऑपरेटर्स की मदद से उसे वहां से निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. गंगा विलास क्रूज दुनिया की सबसे लंबी नदी यात्रा पर निकला है. पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने पिछले सप्ताह ही इसे वाराणसी से लॉन्च किया था.

बताया जा रहा है कि छपरा के डोरीगंज इलाके में पानी कम होने की वजह से गंगा विलास क्रूज आगे नहीं बढ़ पा रहा था. जिसकी वजह से उसे किनारे पर लाने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन वह आग बढ़ ही नहीं रहा था. इसके बाद SDRF की टीम ने एक छोटी नाव के जरिए सैलानियों को बाहर निकाला और फिर क्रूज को आगे खींचा गया.

ये भी पढ़ें- कोरोना काल में वसूली गई 15 प्रतिशत स्कूल फीस होगी माफ, इलाहाबाद HC का बड़ा फैसला

छपरा के सीओ सतेंद्र सिंह ने कहा कि चिरांद में सैलानियों के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा, 'घाट पर SDRF की टीम तैनात है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थित पर तत्काल कार्रवाई की जा सके. पानी कम होने की वजह से क्रूज को किनारे लाने के लिए काफी दिक्कत हुई.

ये भी पढ़ें- PM मोदी ने दिल्ली में किया रोड शो, BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हुए शामिल

वहीं, गंगा विलास क्रूज के संचालक दल में शामिल आरसी पांडेय का कहना है कि क्रूज के फंसने की बात कहना सही नहीं है. दअरसल, नदी में पानी कम होने और किनारे पर कीचड़ होने की वजह से क्रूज को किनारे ले जाना ठीक नहीं था. उसे पहले ही रोक दिया गया था. इसके बाद पर्यटकों को छोटी नाव के जरिए सुरक्षित तरीके से चिरांद तट पर पहुंचाया गया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Ganga Vilas Cruise PM Narendra Modi ganga vilas cruise trip details