Delhi फिर हुई शर्मसारः किडनैप कर महिला से गैंगरेप, गंजा कर पहनाई जूते की माला

| Updated: Jan 27, 2022, 01:34 PM IST

gangrape in delhi garlanded shoes enmity women-commission sent notice to delhi police 

दिल्ली में महिला के साथ कथित तौर पर यौन शोषण भी किया गया था. सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में उपराज्यपाल को सख्त कार्रवाई की मांग की है.

डीएनए हिंदीः दिल्ली में एक बार फिर शर्मसार करने देने वाली वारदात सामने आई है. एक लड़की के बाल काट कर चेहरे पर कालिख पोत दी गई. इसके बाद जूते की माला पहनाकर गलियों में घुमाया गया. दिल्ली में लड़की के साथ कथित तौर पर यौन शोषण भी किया गया था. आरोपी इलाके में अवैध शराब बेचने वाले बताए जा रहे हैं. पीड़िता की छोटी बहन की शिकायत के बाद पहुंची पुलिस ने उसे बचाया. पुलिस ने इस मामले में गैंगरेप का मुकदमा दर्ज करके चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है. दिल्ली महिला आयोग ने घटना का संज्ञान लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को नोटिस जारी किया है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में उपराज्यपाल को सख्त कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ेंः RRB NTPC Case में Khan Sir के खिलाफ क्यों दर्ज हुई FIR, क्यों फंसे कोचिंग संचालक?

घटना का वीडियो आया सामने
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि महिलाएं पीड़िता को बाजार में भीड़ के सामने बाल काट कर उसके चहरे पर कालिख पोत घुमा रही हैं. दिल्ली महिला आयोग ने घटना का संज्ञान लेकर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. साथ ही आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पीड़िता से मुलाकात भी की है. आयोग के मुताबिक कस्तूरबा नगर में 20 साल की लड़की का अवैध शराब बेचने वालों द्वारा गैंगरेप किया गया. 

यह भी पढ़ेंः UP Election: पूर्व मंत्री Tejpal Singh की धमकी- अगर खिलाफ उठाई उंगली तो काट लेंगे हाथ

क्या है मामला 
पीड़िता की बहन के मुताबिक लड़की के पड़ोस में रहने वाला एक लड़का उसके पीछे पड़ा था. बाद में उस लड़के ने 12 नवंबर को खुदकुशी कर ली थी. लड़के के परिवार वालों को लगता था कि उसकी आत्महत्या की वजह पीड़िता है. फिलहाल पुलिस इन सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है। लड़के की खुदकुशी के बाद पीड़िता किराए पर रह रही थी. लड़की के चाचा को आरोप है कि उन्हें चाकू लगाया और उनकी भतीजी के पास ले गए.
 
दिल्ली में हुई इस शर्मनाक घटना पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)ने ट्वीट कर कहा कि ये बेहद शर्मनाक है, अपराधियों की इतनी हिम्मत हो कैसे गई? केंद्रीय गृहमंत्री और उपराज्यपाल से मैं आग्रह करता हूं कि पुलिस को सख़्त एक्शन लेने के निर्देश दें, कानून व्यवस्था पर ध्यान दें. दिल्लीवासी इस तरह के जघन्य अपराध और अपराधियों को किसी भी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे. 

(इनपुट - राजू राज)