Gaur City के 14th Avenue में 22वीं मंजिल से कूदे युवक-युवती, मौके पर ही मौत

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 20, 2022, 10:34 PM IST

Representational Image

जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि दोनों आपसी सहमति से लिव-इन-रिलेशनशिप (live-in-relationship) में रह रहे थे.

डीएनए हिंदी: गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन इलाके में शुक्रवार शआम एक युवक और युवती ने हाई राइजिंग इमारत से कूदकर जान दे दी. यह घटना बिसरख थाने के अंतर्गत आने वाले गौर सिटी 2 इलाके की 14 एवेन्यू सोसाइटी में घटी. पुलिस से मिली सूचना के अनुसार, मृतक युवक का नाम सचिन कुमार, वह पेशे से इंजीनियर था और उसके साथ कूदने वाली युवती उसकी दोस्त थी.

कथित खुदकुशी की यह घटना शाम चार बजे की है. जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि दोनों आपसी सहमति से लिव-इन-रिलेशनशिप (live-in-relationship) में रह रहे थे.

पढ़ें- UP: पत्नी चीखती रही...वो कुल्हाड़ी से करता रहा वार, मनपसंद सब्जी न मिलने से था नाराज

सेंट्रल नोएडा के ADCP एलमारन जी ने बताया कि शाम करीब 4 बजे एक युवक और यूवती ने गौर सिटी 2 के 14 एवेन्यू की 22वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों शवों को पोस्ट मार्ट्म के लिए भिजवाया गया है.मामले की जांच सभी कोणों की जांच की जा रही है.

पढ़ें- Crime News: महिला ने बॉयफ्रेंड को चाकुओं से गोदकर मारा फिर काटकर फेंका पेनिस

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि शुक्रवार की शाम को थाना बिसरख पुलिस को इस घटना की सूचना मिली. उन्होंने कहा गौर सिटी 2 के 14वें एवेन्यू के 21वीं मंजिल से कूदने वाले अभियंता युवक की पहचान सचिन कुमार पुत्र अजय कुमार (28 वर्ष) निवासी सेक्टर 9, नया विजयनगर, गाजियाबाद के रूप में हुई. 

पंकज कुमार ने बताया कि युवती की पहचान कुमारी प्राची (उम्र 28 वर्ष) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक और युवती के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. उन्होंने कहा कि अगर परिजन इस मामले में कोई शिकायत करते हैं, तो पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. उन्होंने बताया कि दोनों ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है. आत्महत्या करने से पूर्व दोनों ने अपने फ्लैट की कुंडी अंदर से बंद कर दी थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Noida crime in noida Suicide