Gautam Gambhir ने की Jahangirpuri में हुई हिंसा की निंदा, कहा- दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी!

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 17, 2022, 06:23 PM IST

जहांगीरपुरी में पथराव की घटना पर गौतम गंभीर ने कहा कि यह बहुत दुखद है और दिल्ली की सोच व संस्कृति के खिलाफ है.

डीएनए हिंदीः भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने जहांगीरपुरी हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि यह दिल्ली की सोच और संस्कृति के खिलाफ है. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने का आग्रह भी किया. गौतम गंभीर ने हनुमान जयंती जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प के बाद दिल्ली के जहांगीरपुरी में पथराव की घटना में शामिल दोषियों के लिए कड़ी सजा की मांग की है. 

ये भी पढ़ेंः The Delhi Files फिल्म लेकर आएंगे विवेक अग्निहोत्री, कहा - भारत की महान हिंदू सभ्यता को हमेशा नजरअंदाज किया गया

गौतम गंभीर ने कहा कि जुलूस पर हुआ पथराव बहुत दुखद है. यह दिल्ली की सोच और संस्कृति के खिलाफ है. मैं सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं. साथ ही दोषियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए. उन्होंने ट्विट कर लिखा, "हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर पथराव दुःखद और निंदनीय है. ऐसा करने वाले न दिल्लीवासी कहलाने लायक हैं और न यहां रहने के. मैं सभी से अपील करना चाहता हूं की शांति बनाए रखें. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी!"

इस घटना में बदमाशों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ की और पुलिस कर्मी भी घायल हो गए हैं. घायलों को बाबू जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

ये भी पढ़ेंः Sanjay Raut ने दंगों को लेकर कही बड़ी बात, कहा -  चुनावों में वोट मांगने के लिए दिया घटनाओं को अंजाम

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने  स्थिति को संभालने की कोशिश की तो बदमाशों ने उन्हीं पर हमला कर दिया. इस मामले के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा "देश शांति के बिना प्रगति नहीं कर सकता, सभी लोगों को शांति, कानून-व्यवस्था बनाए रखनी होगी. जरूरत पड़ी तो एजेंसी है, पुलिस है, उनकी यह जिम्मेदारी है. दिल्ली में शांति और व्यवस्था बनाने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

गौतम गंभीर जहांगीरपुरी जहांगीरपुरी हिंसा