Ghaziabad Advocate Murder: गाजियाबाद तहसील में वकील की चेंबर में घुसकर हत्या, जानिए अब तक क्या पता लगा है

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 30, 2023, 06:19 PM IST

Ghaziabad News: गाजियाबाद तहसील में वकील का शव लेकर जाती पुलिस.

Ghaziabad Murder: वकील को चैंबर में घुसकर गोली मारने के बाद गाजियाबाद पुलिस पर सवालिया निशान उठ रहे हैं. समाजवादी पार्टी ने इसे जंगलराज बताया है.

डीएनए हिंदी: Ghaziabad News- उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दिनदहाड़े एक वकील की हत्या कर दी गई है. गाजियाबाद तहसील में हमलावरों ने वकील के चैंबर के अंदर घुसकर उन्हें गोलियां मारीं और फरार हो गए. कनपटी पर गोली लगने के कारण वकील मनोज चौधरी उर्फ मोनू की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना के बाद तहसील परिसर में दहशत का माहौल बना हुआ है. गाजियाबाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हमलावरों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. 

खाना खा रहे थे वकील, तभी मारी गोली

जानकारी के मुताबिक, घटना बुधवार दोपहर करीब 2 बजे की है. वकील मनोज चौधरी अपने चैंबर में बैठकर खाना खा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात हमलावर चैंबर में घुस गए और सीधे वकील की कनपटी और सीने में गोली मार दी. वकील खून से लथपथ होकर कुर्सी पर ही बैठे रह गए. गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो गए थे. वकील की खून से लथपथ लाश देखकर लोगों में दहशत फैल गई. इसी दौरान किसी ने घटना की सूचना थाना सिहानीगेट पुलिस को दी. पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई. वकील की जांच की गई, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी. शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 

पुलिस तलाश रही सीसीटीवी कैमरे

पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन हमलावरों की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. पुलिस ने हमलावरों की पहचान करने के लिए तहसील परिसर में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जुटानी शुरू कर दी है. मौके पर फोरेंसिक टीम ने भी आकर सबूत जुटाए हैं. गाजियाबाद पुलिस के डीसीपी निपुण अग्रवाल ने मीडिया से बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस अब आगे की जांच कर रही है.

सपा ने बोला प्रदेश सरकार पर हमला

इस घटना के बाद समाजवादी पार्टी ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. सपा ने ट्वीट में कहा, यूपी में जंगलराज कायम, कचहरी परिसर में वकील की हत्या. गाजियाबाद में बदमाशों ने चैंबर में घुसकर अधिवक्ता मोनू जाट की हत्या कर दी. योगी सरकार में समाज का हर वर्ग असुरक्षित, दिनदहाड़े हत्याएं हो रही आम बात. सपा ने पुलिस से आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और मृतक के परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.