डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है. यहां गाजियाबाद जिले के इंदिरापुरम क्षेत्र के सेंट फ्रांसिस स्कूल में 2 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए. रविवार को मामले में पुष्टि होने के बाद से स्कूल को बंद कर दिया गया है.
अब यहां सिर्फ ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी. मामला तब सामने आया जब कक्षा-3 और कक्षा-9 के दो छात्र तीन दिन से स्कूल नहीं आ रहे थे. इस बारे में जब उनके परिजनों से संपर्क किया गया, तब मालूम चला कि छात्र कोरोना पॉजिटिव हैं. इसी के बाद स्कूल प्रशासन ने एहतियातन 3 दिनों के लिए स्कूल बंद कर दिया.इस मामले में स्कूल की तरफ से पैरेंट्स को संदेश भी जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें- Covid Vaccination : प्राइवेट सेंटर पर रविवार से लग सकती है 18+ वालों को Booster Dose
इस संदेश के अनुसार अब स्कूल में 13 अप्रैल तक सिर्फ ऑनलाइन क्लासेज चलेंगी. ईस्टर की छुट्टियों के बाद स्कूल को दोबारा ऑफलाइन क्लासेज के साथ शुरू किया जाएगा. इस बीच सभी अभिभावकों से कोविड गाइडलाइंस का पालन करने और सावधान रहने के लिए भी कहा गया है.
ये भी पढ़ें- आपस में बातें करते हैं Mushroom, होती है 50 शब्दों की अपनी डिक्शनरी
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.