Ghaziabad Crime: यदि आप किसी कैफे में कोल्डड्रिंक पिएं तो कितना बिल चुकाना होगा? आप कहेंगे कि ज्यादा से ज्यादा 40-50 रुपये. कैफे फाइव स्टार लेवल का भी हुआ तो भी आपको अधिकतम 400-500 रुपये चुकाने पड़ सकते हैं. लेकिन एक कोल्डड्रिंक के बदले यदि आपको 16,400 रुपये का बिल थमा दिया जाए तो इसका मतलब है कि आप फ्रॉड के शिकार हो गए हैं. दिल्ली के एक शख्स के साथ भी ऑनलाइन डेटिंग के चक्कर में ऐसा ही कुछ हो गया. ऑनलाइन डेटिंग के चक्कर में फंसकर गाजियाबाद पहुंचे शख्स को ऐसा बिल मिला, जिसे देखकर वो हैरान रह गया. फिर उसने कुछ ऐसा किया कि पूरा फ्रॉड रैकेट ही उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) के चंगुल में फंस गया. पुलिस ने इस फ्रॉड रैकेट को चला रही 5 लड़कियों समेत कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.
व्हाट्सऐप पर मिला था डेटिंग का मैसेज
दिल्ली के एक युवक को 21 अक्टूबर को उसके व्हाट्सऐप पर एक डेटिंग मैसेज मिला. इस मैसेज में उसे एक लड़की ने गाजियाबाद में डेटिंग के लिए बुलाया था. युवक खुश होकर हसीना से मिलने के सपने देखते हुए कार लेकर गाजियाबाद के कौशंबी मेट्रो स्टेशन पहुंच गया. मेट्रो स्टेशन पर उसे लड़की मिली और कैफे चलने के लिए कहा. लड़की उसे कौशांबी होटल के पहले फ्लोर पर बने टाइगर कैफे में ले गई. यहां तक युवक को 'हसीन डेट' के सपने सच होते दिखाई दे रहे थे.
कैफे में घुसते ही लगा 'दाल में काला'
युवक जब लड़की के साथ टाइगर कैफे के अंदर पहुंचा तो उसे कुछ 'दाल में काला' महसूस हुआ. यह कैफे ना तो ऑनलाइन कहीं मौजूद था और ना ही बाहर इसका साइनबोर्ड लगा हुआ था. उसे किसी तरह के फ्रॉड का शक हुआ तो उसने तत्काल अपने एक दोस्त को अपनी लाइव लोकेशन शेयर की और उसे मैसेज में अपना शक लिखकर भेज दिया.
पहले दिया 16,000 रुपये का बिल, फिर मांगे 50,000 रुपये
युवक का शक उस समय हकीकत में बदल गया, जब उसे युवती की तरफ से मंगाई गई एक कोल्डड्रिंक के गिलास के बदले 16,400 रुपये का बिल थमा दिया गया. युवक ने इसका विरोध किया और वहां से जाने लगा. इस पर गुंडे जैसे दिखने वाले युवकों ने उसे घेर लिया. युवकों ने पहले उसे धमकाया और फिर उसे जबरन बैठा लिया. युवक के बैठने पर उससे 50,000 रुपये की मांग की गई. युवक का दोस्त फोन पर यह सारी बात सुन रहा था. उसने तत्काल पुलिस को फोन मिलाकर सारी बात बताई. पुलिस ने कैफे पर छापा मारकर सभी को हिरासत में ले लिया. इंदिरापुरम के ACP स्वतंत्र सिंह ने बताया कि युवक को आजाद करा लिया गया है और मौके से 5 लड़की और 3 लड़कों समेत कुल 8 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. युवक की शिकायत पर सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
'हनी ट्रैप' में फंसाकर लूटने का चला रहे थे धंधा
पुलिस के मुताबिक, मौके पर गिरफ्तार हुई लड़कियों और लड़कों से पूछताछ में पूरा गोरखधंधा सामने आ गया है. इनमें से 4 लड़कियों ने सभी डेटिंग एप्स पर अपने प्रोफाइल बना रखे हैं. वे डेटिंग के नाम पर फंसने वाले लोगों को टाइगर कैफे में ही बुलाती थीं. इसके बाद उनसे खाने-पीने की चीजों के बदले अनाप-शनाप बिल वसूला जाता था. फंसने वाले शख्स को तब तक बंधक बनाकर रखा जाता था, जब तक वो उनकी मांगी हुई रकम नहीं दे देता था. इस तरह वे 'हनी ट्रैप' में फंसाकर अपहरण करने और फिर फिरौती वसूलने का धंधा चला रहे थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.