'मुस्लिम पाक चले जाते तो नहीं होता Love Jihad'  Giriraj Singh ने कहा और मच गया हंगामा

Written By कुलदीप पंवार | Updated: Oct 11, 2024, 05:40 PM IST

Giriraj Singh Love jihad Row: बिहार के बेगूसराय में दुर्गा पूजा जुलूस पर पथराव के बाद केंद्रीय मंत्री का बयान आया है. उन्होंने कहा कि आजादी से समय देश बांटने में पूर्वजों से गलती हो गई है. कांग्रेस ने इसके जवाब में कहा कि उनके पास कोई काम नहीं है.

Giriraj Singh Love jihad Row: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh News) ने एक बार फिर मुस्लिमों को लेकर विवादित बयान दिया है, जिसके चलते हंगामा खड़ा हो गया है. गिरिराज सिंह ने कहा है कि यदि देश के बंटवारे के समय मुस्लिम पाकिस्तान चले जाते तो आज लव जिहाद (Love Jihad) नहीं होता. हमारे देश में बेटियां सुरक्षित होतीं. दुर्गा मंदिर के बाहर हंगामा नहीं होता और दुर्गा पूजा व राम नवमी जुलूस पर कोई पत्थर नहीं फेंकता.' गिरिराज सिंह का यह बयान बेगूसराय में धार्मिक जुलूस पर पथराव की घटना के बाद आया है, जिसे लेकर कांग्रेस ने उन पर उल्टा निशाना साधा है. गिरिराज सिंह बिहार में हिंदू जागरण यात्रा भी सुरू करने वाले हैं. इस बयान को उससे जोड़कर भी देखा जा रहा है. इस यात्रा को पहले ही सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश बता रही कांग्रेस ने कहा है कि गिरिराज सिंह ऐसा बोलना छोड़ देंगे तो भाजपा में नहीं रहेंगे.

'देश बांटते समय हो गई पूर्वजों से गलती'

गिरिराज सिंह ने कहा,'पूर्वजों से देश का बंटवारा करते समय गलती हो गई. उन्होंने यदि उसी समय सारे मुस्लिम पाकिस्तान भेज दिए होते तो हम हिंदू ही रहते. धर्म के आधार पर बंटवारा हुआ था. सारे मुस्लिम भेजने थे. ऐसा होता तो आज पूरे देश में, बेगूसराय में लव जिहाद नहीं होता. ये (मुस्लिम) जानबूझकर कलेवा बांधकर हमारी बेटियों से लव जिहाद करते हैं. लैंड जिहाद और लव जिहाद के बाद अब खुर्शीद आलम की बेटी वोट जिहाद करती है.'

'हिंदू होने पर संकट, नहीं जागेंगे तो कटेंगे'

गिरिराज सिंह ने कहा,'हम लोग ताजिया पर पत्थर नहीं मारते, लेकिन हमारे रामनवमी के जुलूस पर पथराव होता है. हिंदू होने पर भी आज संकट पैदा हो रहा है. हिंदू नहीं जागेंगे तो कटेंगे और कटेंगे तो बंटेंगे. पाकिस्तान में हिंदू खत्म हो गए हैं और बांग्लादेश का हाल आप देख रहे हैं. हिंदुओं से प्रार्थना करने जा रहा हूं. हम हिंदुस्तान को बांग्लादेश नहीं बनने देंगे.' गिरिराज सिंह ने अपनी यात्रा के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा,'भागलपुर से कटिहार, पूर्णिया और अररिया होते हुए किशनगंज जाएंगे. हिंदुओं को जगाएंगे. राजनीतिक पार्टी नहीं बल्कि कई संगठनों की यात्रा होगी, जिसमें खुद को हिंदू कहने वाले लोग ही शामिल होंगे.'

राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव पर कसा तंज

गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर तंज कसते हुए कहा,'हमने राहुल गांधी से कई बार पूछा है कि अपने पिता और दादा की जात बता दो? अब उन्हें खुद नहीं पता कि क्या है तो वे अभी तक नहीं बोले हैं. हिंदू वही है, जो सनातन के साथ खड़ा है. मुसलमानों में भी हिंदू ही पैदा होते हैं, लेकिन खतना के बाद उन्हें मुसलमान बनाया जाता है.' गिरिराज ने लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की हिंदू यात्रा पर भी व्यंग्य कसा. उन्होंने कहा,'उनकी हिंदू यात्रा नहीं वोट यात्रा है. जब माथे पर टोकरी लेकर मजार जाते हैं तो ईरान का इमाम भी फेल लगता है.'

कांग्रेस ने कहा- तरस आता है गिरिराज की सोच पर

कांग्रेस ने भी गिरिराज सिंह के बयान को लेकर पलटवार किया है. कांग्रेस ने कहा,'गिरिराज सिंह की सोच पर तरस आता है. भाजपा ने सिर्फ उन्हें इसलिए रखा है कि वे हिंदू-मुसलमान करते हैं. उनके पास कोई और काम नहीं है. यदि वे ये नहीं करेंगे तो भाजपा में नहीं रहेंगे.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.