डीएनए हिंदी: Shocking Video- उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में एक दुखद हादसा हुआ है. साइकिल पर सवार होकर स्कूल से घर लौट रही इंटरमीडिएट की छात्रा दो मनचले भाइयों की मस्ती के कारण एक्सीडेंट का शिकार हो गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बाइक पर सवार दोनों मनचलों ने सड़क पर चलते हुए अचानक छात्रा के गले से दुपट्टा खींच लिया, जिससे उसकी साइकिल का संतुलन बिगड़ गया. छात्रा की साइकिल लड़खड़ाकर सड़क के बीच में जा गिरी और पीछे से आ रही दूसरी बाइक ने सीधे उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. शुक्रवार को हुए हादसे को पुलिस ने सामान्य एक्सीडेंट का केस बताकर रफादफा करने की कोशिश की, लेकिन शनिवार को घटना का सीसीटीवी वीडियो मिलने पर पूरी सच्चाई सामने आ गई. पुलिस ने छेड़छाड़ करने वाले दोनों भाइयों के साथ ही उस बाइक सवार को भी पकड़ लिया है, जिसकी टक्कर से छात्रा की मौत हुई है. आरोपियों के मुस्लिम समुदाय से होने के कारण इलाके में तनाव का माहौल बन गया है.
हीरापुर बाजार इलाके में हुई घटना
जिले के हंसवर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली इंटरमीडिएट की छात्रा हीरापुर बाजार इलाके के एक कॉलेज में पढ़ती थी. रोजाना की तरह शुक्रवार को भी छात्रा अपनी साइकिल पर सवार होकर घर लौट रही थी. उसके साथ दूसरी साइकिल पर उसकी सहेली भी थी. इसी दौरान हीरापुर बाजार में बाइक पर सवार होकर आए दो भाइयों ने पहले उसे रोकने की कोशिश की. छात्रा ने रुकने के बजाय साइकिल को तेजी से दौड़ा दिया. इस दौरान दोनों मनचले भाई उस पर कमेंटबाजी करते हुए बाइक पीछे दौड़ाते रहे. थोड़ी दूर बाद मनचलों ने छात्रा के बराबर से बाइक निकालते समय उसका दुपट्टा खींच लिया. इससे छात्रा का बैलेंस बिगड़ गया और उसकी साइकिल लड़खड़ाती हुई सड़क के बीच में पहुंच गई. छात्रा के सड़क पर गिरते समय पीछे से तेज गति से आ रही दूसरी बाइक ने उसमें सीधी टक्कर मार दी. इससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने आम एक्सीडेंट बताया, छात्रा की सहेली ने किया विरोध
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने इसे सामान्य एक्सीडेंट बताया, लेकिन छात्रा की सहेली ने विरोध करते हुए मनचलों की हरकत बयान की. इसके बाद आसपास की दुकानों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज तलाशी गई. पुलिस को शनिवार को सीसीटीवी कैमरों की फुटेज मिली, जिससे घटना का पूरा खुलासा हो गया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया. इसके बाद छात्रा के पिता ने छेड़छाड़ और अपनी बेटी की मौत की तहरीर पुलिस को दी.
गिरफ्तार कर लिए गए हैं मनचले, पहले भी करते थे छेड़छाड़
पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर हरसम्हार निवासी शहबाज और उसके भाई अरबाज को छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. साथ ही बाइक से टक्कर मारने वाले युवक फैसल को भी एक्सीडेंट के आरोप में गिरफ्तार किया है. छात्रा के पिता का आरोप है कि दोनों आरोपी मनचले पहले भी उनकी बेटी को परेशान कर रहे थे. इस बारे में उसने फैमिली को बताया भी था. इसके चलते वे खुद छात्रा के साथ आकर कई बार निगरानी कर चुके थे. शुक्रवार को वे नहीं आए थे और इसी दौरान ये हादसा हो गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद अपनी निगरानी में शनिवार को छात्रा का अंतिम संस्कार करा दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.