डीएनए हिंदी: Gorakhpur News- उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर में अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है. शादी में हुए पहली नजर के प्यार में लड़का और लड़की एक साल तक आपस में मिलते-जुलते रहे. प्रेमिका ने प्रेमी को शादी के लिए कहा तो उसने बहाने बनाने शुरू कर दिए. नतीजतन प्रेमिका सीधे प्रेमी के घर पहुंच गई और शादी के लिए अड़ गई. प्रेमी के घरवालों ने धक्के देकर घर से बाहर निकाला तो प्रेमिका ने वहीं बैठकर धरना शुरू कर दिया. पुलिस ने भी आकर प्रेमिका को उठाने की कोशिश की, लेकिन मंगलवार देर रात तक वह धरने पर बैठी हुई थी.
सहेली की शादी में हुआ था प्यार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोरखपुर के झंगहा एरिया में पिछले साल एक युवती की शादी थी. इस शादी में पड़ोस के गांव से दुल्हन की सहेली भी आई थी. शादी में तिवारीपुर थाना एरिया के माधोपुर इलाके का एक युवक भी पहुंचा था. शादी में दोनों की मुलाकात हुई. दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे और मुलाकात करने लगे. फिर दोनों में प्यार हो गया.
शादी के नाम पर युवक बनाता रहा जिस्मानी रिश्ता
प्रेमिका का आरोप है कि युवक उससे मिलने के लिए झंगहा आता रहता था. कई बार वह भी मिलने के लिए माधोपुर आई थी. इस दौरान युवक ने उसे शादी करना का झांसा दिया और कई बार शारीरिक संबंध बनाया. पिछले कुछ महीनों से वह लगातार युवक पर शादी के लिए दबाव बना रही थी. इसके चलते वह मिलने से कतराने लगा था और कई दिन से फोन पर भी बात नहीं कर रहा था.
रात एक बजे तक धरने पर बैठी थी घर के बाहर
प्रेमी के बात नहीं करने से परेशान होकर मंगलवार को प्रेमिका झंगहा से माधोपुर पहुंच गई. वहां प्रेमी के घर के अंदर जाने लगी तो उसे रोक दिया गया. उसने प्रेमी से शादी करने की मांग की तो उसके घरवालों ने उसे धक्के देकर बाहर निकाल दिया. इस पर युवती प्रेमी के घर के बाहर ही धरने पर बैठ गई. इस पूरे तमाशे में मोहल्ले वाले भी जमा हो गए. इस दौरान प्रेमी के घरवालों ने तिवारीपुर थाना पुलिस को बुला लिया. पुलिसकर्मियों ने युवती को धरना खत्म करने और अपने घर लौटने के लिए कहा. उन्होंने युवती से कहा कि वह अपने साथ ज्यादती की रिपोर्ट झंगहा थाने में जाकर दर्ज कराए. इस पर भी युवती नहीं मानी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार रात एक बजे तक भी प्रेमिका घर के बाहर ही धरने पर बैठी हुई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.